राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 2024 का परिणाम 20 मई 2024 को दोपहर 12:15 बजे घोषित किया गया। छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर या आरबीएसई) सभी स्ट्रीम के विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए आरबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 12.15 बजे घोषित कर दिया है। दोपहर 12 बजे के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने अंक देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड के नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गया, जिसके बाद छात्रों के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किए गए।
आपको बता दें, आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक आयोजित की थी। कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। दोनों परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थीं। इस साल, 8,66,270 छात्र आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 के विज्ञान (Science), कला (Arts) एवं वाणिज्य (Commerce) विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 20, 2024
साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई,…
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सीएम भजनलाल शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस साल यानी 2024 बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तरुणा ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। नैनवा की प्रियंका गुर्जर ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं आर्ट्स में टॉप कर मान बढ़ाया है।
राजस्थान बोर्ड :- सीनियर सैकंडरी का विज्ञान, वाणिज्य और कला का कल 12.15 बजे जारी होगा परिणाम ll
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 19, 2024
साल 2023 में राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28766 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं, 50752 सेकेंड और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। वहीं 12वीं आर्ट्स में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 90.65 फीसदी और लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 94.06 फीसदी थी।
इसे भी पढ़ें: HP Board 12th Topper List 2024: हिमाचल बोर्ड (HPBOSE) के 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जानें पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट
इसे भी पढ़ें: UP Board 12th Topper List 2024: 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जानें पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा 2021 का परिणाम कोविड-19 महामारी: महामारी के कारण, परीक्षाएं दो बार स्थगित करनी पड़ीं और बाद में कम समय में आयोजित करनी पड़ीं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।