नीरव मोदी महाघोटाला इस साल देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने वाला है। नीरव मोदी को लेकर पंजाब नैशनल बैंक में साढ़े 11 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। पीएनबी के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी विज्ञापन के लिए पैसे ना देने का केस दर्ज किया है। अब सब की जबान पर एक ही सवाल बैठा हुआ है, कि कौन है ये नीरव मोदी जिसने इतना बड़ा घोटाला कर दिया?
कौन है नीरव मोदी?
नीरव मोदी हीरों का व्यापार करते हैं। इनकी दो बड़ी डायमंड कंपनियां है। एक का नाम फायरस्टार डायमंड कंपनी है और दूसरी नीरव मोदी डायमंड कंपनी है। इसके अलावा बाहर के देशों में इनके कई बड़े स्टोर हैं। इनकी कंपनी अरबों का कारोबार करती है और इनकी गिनती देश के अमीरों में होती है। 2017 में भी इन्हें फ़ोर्ब्स ने अपनी अमीर भारतीयों की लिस्ट में 84वें नम्बर पर रखा था।
क्या है मामला?
नीरव मोदी ने सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में लगभग 11500 करोड़ का घोटाला किया है जो अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला माना जा रहा है। 48 साल के नीरव मोदी मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
इस घोटाले के बारे में पीएनबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बुधवार को इस घोटाले के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद PNB के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में अब पीएनबी घाटे में जाने वाली है जिसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आगे भी बैंकिंग सिस्टम को लेकर काफी गिरावट देखने को मिलेगी।
कंपनी बेच कर चुकाएंगे 5 हजार करोड़ रुपये
सूत्रों की माने तो नीरव बैंक के 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लौटाने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने PNB को चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनकी फ़ायरस्टार डायमंड कंपनी की कुल कीमत 6,435 करोड़ है और वह उससे ही 6 महीने में ही सारे बकाए के भुगतान कर देंगे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को पीएनबी की तरफ से 29 जनवरी 2018 को शिकायत मिली थी।
Read More: वर्किंग प्लेस के बाद मस्जिदों में हुए यौन शौषण के खिलाफ शुरू हुई मुहिम
विदेश में है अभी नीरव मोदी
खबरों के अनुसार नीरव मोदी देश छोड़कर भाग चुके हैं और अभी वो कहीं विदेश में है। न्यूज एजेंसी एनएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीरव मोदी इस साल की शुरुआत में ही 1 जनवरी को देश छोड़कर चला गया है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। उनकी पत्नी मेहुल चोकसी ने 4 जनवरी को देश छोड़ा। नीरव मोदी का भाई निशल मोदी बेल्जियम का नागरिक है और उसने भी 1 जनवरी को भारत छोड़ दिया था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 31 जनवरी को लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया था।
#NiravModi's wife, an American citizen, left India on 6 Jan 2018, Mehul Choksi left the country on 4 Jan 2018., #NiravModi's brother Nishal Modi, a Belgian citizen, left India on 1 Jan 2018. CBI had issued look out circulars against all accused on 31 Jan 2018: Official Sources
— ANI (@ANI) February 15, 2018
Nirav Modi left the country on 1st of January. CBI received complaint from PNB on 29th Jan 2018. CBI registered the case on 31st January. Lookout notice has also been issued against Nirav Modi: Official Sources
— ANI (@ANI) February 15, 2018
प्रियंका चोपड़ा भी खत्म करेगी अपना कॉन्ट्रेक्ट
इन खबरों के बीच खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा ने भी नीवर मोदी की कंपनी से अपना कॉन्ट्रेक्ट करने की धमकी दी है। खबर आ रही थी कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने नीरव पर धोखाधड़ी का मुकदमा ठोका है, लेकिन बाद में खुद प्रियंका ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया था। गौरतलब है कि पिछले साल प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी की कंपनी की ब्रैंड ऐंबैसडर बनीं थी और उसकी डायमंड कंपनी के लिए ऐड भी किया था।
लेकिन विवादों को खत्म करते हुए प्रियंका की टीम के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि 'यह खबर झूठ है कि प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी पर केस कर दिया है। हालांकि इस वक्त वह उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं।'
वित्त मंत्रालय ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने PNB घोटाले पर बैंक से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है। एक हफ्ते में सारे संदिग्ध लेन-देन की रिपोर्ट तलब की गई है। बैंक के अधिकारियों के ऊपर ही शक की सूई जा रही है जिसके कारण बैंक के दस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
हॉलीवुड स्टार्स के साथ भी कर चुके हैं काम
नीरव मोदी के करियर की चमक भले ही देर से शुरू हुई लेकिन उन्होंने जल्द ही बुलंदियों को छू लिया। हॉलीवुड स्टार्स कैट विंस्लट तथा डकोरा जॉन्सन से लेकर टराजी पी हेन्सन तक नीरव के ब्रांड के हीरे पहनकर रेड कारपेट पर वॉक कर चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों