प्रियंका चोपड़ा...जिसने पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया है। कोई इनको पसंद करता है तो कोई इनसे नफरत करता है, लेकिन कोई इनका इग्नोर नहीं कर सकता। इन पर हर किसी की नजर रहती है। हॉलीवुड वाले इन्हें नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं और बॉलीवुड के बेब्स इनकी तरह हालीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं।
तो ऐसी हैं अपनी पिग्गी चॉप्स...जो Pre-Grammy parties औऱ Oscars के रेड कार्पेट की या तो शोभा बढ़ाती हैं या फिर न्यूयॉर्क में अपने शो ‘Quantico’ पर इतराकर चलती हैं। या फिर हॉलीवुड के बड़े स्टार के साथ इंस्टा पर पोज़ दे रही होती हैं... जिनको देखकर हर कोई उनकी जैसी जिंदगी की कामना करती हैं।
और जब इनमें से कुछ भी प्रियंका नहीं कर रही होती हैं तो वो सुंदर दिखने में और हमें कुछ जरूरी फैशन गोल्स देने में बिज़ी रहती हैं। चाहे ट्रेडिशनल साड़ी पहननी हों या फिर Oscars से लेकर Golden Globes में gowns पहनने हों... प्रियंका शायद ही कभी गलत हुई होंगी अपने फेशन को लेकर। हाल ही में वो न्यूयॉर्क में अपने शो ‘Quantico’ की शूटिंग कर रही थीं तब पूरी दुनिया का ध्यान उनके लुक पर आकर अटक गया था। उन्होंने ड्रेसेस को इतने स्टाइलिश तरीके से पहना ही था कि सबका ध्यान तो जाना ही था।
जाने वाली है ठंड
अब जब ठंड जाने वाली है और धीर-धीरे हर किसी के स्वेटर्स और ओवरकोट उतर रहे हैं। लेकिन ऐसे में फैशन में तो कमी नहीं होनी चाहिए। उल्टे इस समय फैशन का लेवल तो एक प्वाइंट ऊपर बढ़ जाना चाहिए। कैसे? इसके टिप्स सीधे प्रियंका चोपड़ा से लें।