Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा 2025" इस बार और भी खास होने वाला है। यह आयोजन 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होगा। इस कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस साल के संस्करण में पहली बार विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी छात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सुझाव देने वाले हैं। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत होगी, जिसमें वह स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देंगे। साथ ही, शैक्षणिक और जीवन की चुनौतियों से निपटने के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।
PM मोदी के साथ ये भी देंगे छात्रों को टिप्स (Pariksha Pe Charcha 2025 Guest List)
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर विक्रांत मैसी, खेल जगत की दिग्गज हस्तियां मैरी कॉम और अवनी लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, टेक्नोलॉजी इन्फ्लुएंसर टेक्निकल गुरुजी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, फाइनेंशियल एक्सपर्ट राधिका गुप्ता और अन्य विशेषज्ञ भी छात्रों से बातचीत करेंगे।
इसे भी पढ़ें-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी
कैसे देख सकते हैं परीक्षा पे चर्चा 2025? (Where To Watch Pariksha Pe Charcha 2025)
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों में इसका लाइव टेलीकास्ट भी होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इससे जुड़कर लाभ उठा सकें।परीक्षा पे चर्चा 2025 छात्रों के लिए न केवल परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने का अवसर है, बल्कि यह उन्हें जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। इस साल का आयोजन खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य, करियर मार्गदर्शन और संतुलित जीवनशैली पर केंद्रित होगा, जिससे छात्रों को संपूर्ण विकास में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-आपको पता है हम-आप भी इन तरीकों से कर सकते हैं नरेंद्र मोदी से सीधे बात? जानें फोन नंबर और ईमेल एड्रेस तक सारी डिटेल्स
पीएम मोदी से छात्र पूछ सकते हैं ये सवाल?
- कई छात्र माता-पिता की इच्छाओं के कारण दबाव महसूस करते हैं। ऐसे में, हम अपने पेरेंट्स को निराश किए बिनाअपनी पसंद को प्रभावी रूप से उन्हें कैसे बता सकते हैं?
- लगातार पढ़ाई और स्क्रीन टाइम से बचने के लिए कौन-सी व्यावहारिक आदतें अपनाई जा सकती हैं?
- स्कूल, कोचिंग, स्व-अध्ययन और निजी समय में संतुलन कैसे बनाया जाए?
- आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता विकसित करने के लिए क्या किया जा सकता है?
- हर छात्र टॉप स्कोर नहीं कर सकता, तो लचीलापन और धैर्य कैसे विकसित करें?
इसे भी पढ़ें-बार-बार पढ़ने के बाद भी भूल जाते हैं सवाल? इन टिप्स से ऐसे करें स्टडी, बोर्ड परीक्षा में नहीं होगी परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों