Most Expensive Schools of India: राजस्थान में बने इस स्कूल की बिल्डिंग के सामने 5 सितारा होटल भी लगते हैं फीके, जानें किन कारणों से है इसकी लाखों में फीस

राजस्थान के पिलानी शहर में बने बिरला पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के सामने 5 सितारा होटल भी फीके लगते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि इस स्कूल में हाई क्लास एजुकेशन के साथ क्या-क्या खासियतें हैं। 
most expensive schools of india

देश के सबसे महंगे स्कूलों की जब भी बात छिड़ती है, तो उसमें राजस्थान के पिलानी शहर में बने बिरला पब्लिक स्कूल का नाम भी आता है। पिलानी के बिरला पब्लिक स्कूल को विद्या निकेतन के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कूल की स्थापना सन् 1944 में हुई थी। पिलानी में स्थित बिरला पब्लिक स्कूल अपने कमाल के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ महंगी फीस के लिए भी अक्सर चर्चाओं में बना रहता है।

विद्या निकेतन, बिरला पब्लिक स्कूल के नाम से मशहूर है और इसकी गिनती देश के टॉप 10 रैंक वाले ब्वॉयज स्कूलों में होती है। विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) की स्थापना 1944 में बिरला एजुकेशनल ट्रस्ट ने की थी। इस स्कूल का जूनियर सेक्शन कैंपस का आर्किटेक्चर डिजाइन खास महत्व रखता है। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, यह यह साल 1948 तक डे स्कूल रहा है। फिर 1952 में इसे पूरी तरह से बोर्डिंग यानी रेजिडेंशियल स्कूल बना दिया गया था।

विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

birla public school pilani annual fees

  • विद्या निकेतन यानी बिरला पब्लिक स्कूल CBSE से एफिलेटेड है। इस स्कूल में हाई क्लास एजुकेशन पर फोकस किया जाता है। इस स्कूल का लक्ष्य छात्रों का समग्र विकास करना है। स्कूल में छात्रों को एजुकेशन के साथ-साथ नई जानकारियां देने का प्रयास किया जाता है।


इसे भी पढ़ें: किसी राजमहल से कम नहीं है राजस्थान में बना Mayo College, तस्वीरें देखकर ही पता चल जाएगा क्यों है लाखों में फीस

  • स्कूल में बेहतरीन डिजाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर वाले मॉर्डन क्लासरूम और 16 बोर्डिंग हॉस्टल हैं, जहां 1100 से ज्यादा छात्रों के रहने की सुविधा है।

  • स्कूल में दो स्पेशियस ऑडिटोरियम है। (लोटस हॉल और विजय हॉल)

  • विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) में साइंस, मैथ्स, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब्स भी हैं, जिनमें मॉर्डन उपकरण मौजूद हैं।

  • स्कूल में हॉकी, बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, स्क्वैश टेनिस और क्रिकेट के लिए प्लेग्राउंड और कोर्ट्स भी मौजूद हैं।

    इसी के साथ स्कूल में रॉक क्लाइंबिंग और वॉल क्लाइंबिंग की ट्रेनिंग के लिए भी उपकरण मौजूद हैं।

  • स्कूल में बॉक्सिंग रिंग और 20 घोड़ों का अस्तबल भी है, जहां छात्रों को घुड़सवारी की ट्रेनिंग दी जाती है।

  • विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) में स्विमिंग पूल के साथ-साथ बच्चों के पैरेंट्स के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस भी मौजूद है।

विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) की फीस कितनी है?

,birla public school education

  • विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) की वेबसाइट के मुताबिक, स्कूल की रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये है। रजिस्ट्रेशन के बाद सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को एडमिशन फीस 25 हजार रुपये जमा करानी होती है, यह नॉन रिफंडेबल अमाउंट है। एडमिशन फीस के साथ ही 25 हजार रुपये बतौर कॉशन मनी जमा कराने होते हैं, यह रिफंडेबल अमाउंट होता है।


इसे भी पढ़ें: स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

  • स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, एनुअल फीस को दो किश्तों में जमा कराया जा सकता है। 4th और 5th क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सालाना फीस 5 लाख 79 हजार 400 रुपये है, जिसमें पहले टर्म की फीस 3 लाख 43 हजार 200 रुपये है और दूसरे टर्म की फीस 2 लाख 36 हजार 200 रुपये है।

  • 6th से 8वीं तक की एनुअल फीस 6 लाख 78 हजार 400 रुपये है, जिसमें से पहले टर्म में 3 लाख 98 हजार 100 रुपये और दूसरे टर्म में 2 लाख 80 हजार 300 रुपये जमा कराने होते हैं।

  • 9वीं और 10वीं की सालाना फीस 7 लाख 01 हजार 100 रुपये है, जिसमें पहले टर्म में 4 लाख 10 हजार 400 रुपये और दूसरे टर्म में 2 लाख 90 हजार 700 रुपये जमा कराने होते हैं।

  • 11वीं और 12वीं के लिए सालाना फीस 7 लाख 71 हजार 400 रुपये है। जिसमें पहले टर्म की 4 लाख 49 हजार रुपये और दूसरे टर्म की 3 लाख 22 हजार 400 रुपये फीस है।

विद्या निकेतन (बिरला पब्लिक स्कूल) का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

विद्या निकेतन में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को पहले एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। इसके लिए

विद्या निकेतन में छात्रों का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है। एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है, जिसे स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट bpspilani.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन का प्रोसेस किया जाता है। अगर कैंडिडेट के सभी डॉक्यूमेंट्स ठीक होते हैं, तो उसे जनरल एपटीट्यूड टेस्ट (GAT) देना होता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Birla Public School Official Website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP