Admission In Canada: विदेश जाकर पढ़ने के लिए कनाडा विद्यार्थियों की पहली पसंद है। हालांकि, बहुत बार एडमिशन लेते वक्त स्टूडेंट को परेशानी होती है। बहुत बार स्टूडेंट्स आईलेट्स क्लियर करने के बाद भी पूरे डॉक्यूमेंट्स ना होने की वजह से विदेश नहीं जा पाते हैं। आइए जानते हैं कनाडा जाने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स होन चाहिए।
कनाडा वीजा के लिए छात्रों को पिछले छह महीनों के भीतर खींची गई एक या उससे अधिक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। बहुत ज्यादा पुरानी फोटो लगाने पर आपको वीजा कैंसिल भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः जानिए कनाडा के बारे में 5 दिलचस्प बातें
कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आपके पास हाई स्कूल प्रमाणपत्र और इसके अलावा मिलने वाले सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके अलावा अगर आपने मास्टर और एमबीए जैसे कोर्स किए हैं, तो उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी आपके पास होने चाहिए।
लेटर ऑफ रिकमेंडेशन आवेदकों की क्षमताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। आप अपने प्रोफेसरों द्वारा इसे लिखवा सकते हैं। लेटर ऑफ रिकमेंडेशन आपकी प्रोफाइल को मजबूत बनाता है।
बहुत से विश्वविद्यालयों में कवर लेटर आदि की भी मांग होती है। इसमें आपको अपने बारे में सारी जानकारी देनी होती है। कवर लेटर एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स का विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का क्या मकसद है, यह पता चलता है।
इसे भी पढ़ेंः अगर कनाडा में रहकर करना चाहती हैं इंवेस्ट तो ये ऑप्शन्स हैं बेस्ट
इन सभी दस्तावेजों के साथ-साथ अगर आपके पास इंटर्नशिप लेटर है, तो भी उसे प्रोसेस के दौरान सबमिट करें। ध्यान रखें कि आपके द्वारा सबमिट किए जा रहे सभी दस्तावेजों में सही जानकारी दी हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।