herzindagi
JNVST  Important Dates

JNVST Registration 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, जान लें एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी 3 बातें

JNVST 2024 Registration: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण जारी है। इसकी लास्ट डेट 16 सितंबर है। आइए हम आपको रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-11, 13:38 IST

JNVST Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति की ओर से NVS कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पंजीकरण अभी जारी है। जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2024 है। छात्रों को अंतिम तिथि से पहले अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का पंजीकरण पूरा कर लें। इसके लिए कैंडिडेट एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में 2024-25 में दाखिले ऑनलाइन होंगे। नीचे हमने नवोदय विद्यालय में 2024-25 कक्षा 6 में दाखिले के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

नवोदय प्रवेश 2024-25 कक्षा 6 के लिए योग्यता

nvs admission entrance exam

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को NVS पात्रता मानदंड जानना बेहद जरूरी है। यदि कोई छात्र JNVST प्रवेश  2024-25 कक्षा 6 के लिए पात्र नहीं है, तो उसका आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। नीचे हमने नवोदय विद्यालय प्रवेश 2024 कक्षा 6 के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड और शर्तों के बारे में जानकारी दी है।

छात्र अपने जिले से जवाहर नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्र का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए।
प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 10 वर्ष या अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए। 
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 पूरी करनी होगी।
कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए, उन्हें NVS प्रवेश प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करनी होगी।

इसे भी पढ़ें-  कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जरूर शामिल करें ये 5 बातें, मिलेगी कामयाबी

कैसे करें आवेदन? 

  • नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • नवोदय विद्यालय प्रवेश 2024-25 कक्षा 6 लिंक पर जाएं।
  • दस्तावेजों को उनके संबंधित क्षेत्रों में अपलोड करें और सबमिट करें।
  • नवोदय कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म 2024 में दर्ज सभी विवरणों की जांच करें और सुनिश्चित करें कि वे सही हैं।
  • एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2024 फॉर्म को फाइनल जमा करने के लिए  'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या नोट कर लें और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें। 

इसे भी पढ़ें-  साल 2026 से दो बार आयोजित होंगे 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम, पैटर्न से लेकर सिलेबस तक जानें पूरी डिटेल्स

कैसे करें एनवीएस कक्षा 6 एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी 

NVST  Important Points

परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले तो पेपर पैटर्न समझ लें, इसके बाद देखें कि सिलेबस कैसा है, किस तरह के सवाल आते हैं। सही किताबों का चयन करके उनसे पढ़ाई शुरू कर दें। पिछले साल के क्वैश्चन पेपर सॉल्व करें। इससे आपकी अच्छी प्रैक्टिस होगी और परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा होगा। साथ ही, आपकी तैयारी में कहां इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, यह भी आइडिया मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-  कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।