डिजिटल युग में हर दिन नई टेक्नोलॉजी लॉन्च हो रही है। जिस तेजी के साथ तकनीकी दुनिया आगे बढ़ रही है, उसी तेजी के साथ साइबर अटैक, डाटा चोरी और डिजिटल असुरक्षा के मामले भी बढ़ रहे हैं। जी हां, हाल ही में द इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने आईफोन और आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में एप्पल के मोबाइल फोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOs और iPad के iPadOS में मौजूदा खामियों को लेकर चेताया है।
CERT-In की एडवाइजरी के मुताबिक, ऑपरेटेटिंग सिस्टम में खामियों की वजह से साइबर अपराधी को फोन हैक, डेटा चोरी और फोन पूरी तरह से क्रैश में आसानी हो रही है। CERT-In ने यह एडवाइजरी 12 मई 2025 को जारी की थी। आइए, यहां जानते हैं कि इस एडवाइजरी के मुताबिक, आईफोन और आईपैड्स को किस तरह से खतरा है और यूजर्स किस तरह परेशानी से बच सकते हैं।
आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से वॉर्निंग
आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए क्या वॉर्निंग जारी की गई है। यह समझने से पहले समझ लें कि CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक एजेंसी है। यह एजेंसी साइबर सुरक्षा के लिए बनाई गई है।
CERT-In ने अपनी लेटेस्ट एडवाइजरी में बताया है कि एप्पल के iOS और iPadOS में एक खामी पाई गई है। इस खामी की वजह से कुछ मैलिसियस यानी नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स डिवाइसेस को अनरिस्पांसिव या पूरी तरह से नॉन-फंक्शनल बना सकते हैं, जब तक उन्हें पूरी तरह से रिस्टोर न किया जाए।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर आए इस तरह की फोटो, तो बिल्कुल भी न खोलें...पड़ सकते हैं लेने के देने!
किन डिवाइसों पर सबसे ज्यादा खतरा?
CERT-In ने एडवाइजरी में बताया है कि जो यूजर्स अपने आईफोन में iOS 18.3 या उससे पहले का वर्जन चला रहे हैं उनपर सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह डिवाइस साइबर अपराधियों के शिकार आसानी से बन सकते हैं। वहीं, जो लोग iPad में iPadOS 17.7.3 या 18.3 से पुराना वर्जन चला रहे हैं, वह भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ सकते हैं। इसी के साथ CERT-In ने कुछ डिवाइसेस की लिस्ट भी जारी की है, जिनपर सबसे ज्यादा खतरा माना जा रहा है।
iPhone XS और उसके बाद के मॉडल
iPad Pro (2nd Gen और उसके बाद के मॉडल)
iPad 6th Gen और उससे नए मॉडल
iPad Air (3rd Gen और उसके बाद आए मॉडल)
iPad mini 5th Gen और बाद के वर्जन शामिल हैं।
आईफोन और आईपैड यूजर्स पर खतरा!
CERT-In की एडवाइजरी में बताए मॉडल्स का अगर आप इस्तेमाल कर रही हैं, तो सावधान होने की जरूरत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि साइबर अपराधी आसानी से आपका डेटा चुरा सकते हैं और मालवेयर इंस्टॉल करके पूरे डिवाइस का एक्सेस ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आपका पूरा डिवाइस डेड भी कर सकते हैं। ऐसे में आपकी पर्सनल डिटेल्स से लेकर बैंकिंग डिटेल्स भी खतरे में आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Call Merging Scam से मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जान लीजिए बचने के तरीके
क्या करें यूजर्स?
अगर आप आईफोन या आईपैड का इस्तेमाल करती हैं, तो सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं, तो तुरंत ही नया iOS वर्जन अपडेट करें। इसके साथ ही समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट भी करते रहें। इसके अलावा, फोन के ऐप्स भी समय से अपडेट करते रहें और अगर आपको कुछ भी ऊंच-नीच या गड़बड़ का अहसास होता है तो तुरंत सर्विस सेंटर जा सकती हैं। इसी के साथ यूजर्स को अनजान वेबसाइट्स या ऐप्स ओपन और डाउनलोड नहीं करने की सलाह है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों