Internships For Students: पढ़ाई-लिखाई बहुत जरूरी है। कुछ नया जानने और सीखने के लिए स्टूडेंट्स को लगातार प्रैक्टिस करते रहना चाहिए। मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको सीखने के लिए सिर्फ पढ़ने की ही जरूरत है। आप इंटर्नशिप करके भी अपनी नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं इंटर्नशिप से जुड़ी विस्तृत जानकारी।
पहले जानें कहां से लेनी है इंटर्नशिप की जानकारी
आजकल बहुत सारे जॉब पोर्टल हैं जहां इंटर्नशिप की जानकारी मौजूद होती है। जैसे लिक्डिंग, इंटर्नशिप, हाइरैक्ट इत्यादी। इन पोर्टल पर आप अपने क्षेत्र से जुड़ी इंटर्नशिप की जानकारी सारी मिल जाएगी।
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में करें इंटर्नशिप
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अंदर आने वाली उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर और रिसर्च स्कॉलर के लिए समय-समय पर इंटर्नशिप लेकर आता है। इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों कामकाज सिखाना और एग्सपोजर देना होता है। इस इंटर्नशिप के तहत छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपये की रकम दी जाती है। इस इंटर्नशिप की समय सीमा 1 से 3 महीने की हो सकती है।
इसे भी पढेंःऑनलाइन जॉब ढूंढ रही हैं तो हो जाएं सावधान वरना हो जाएगा लाखों रुपये का नुकसान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रबंधन, सांख्यिकी, कानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, बैंकिंग की शिक्षा कर रहे छात्र रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में समर प्लेसमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक होती है। आरबीआई छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान 20 हजार रुपये की रकम देता है।
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स
सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, कानून, वित्त में स्नातकोत्तर और रिसर्च की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्समें इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए 31 जनवरी से पहले आवेदन देना होता है। वहीं इंटर्नशिप की समय सीमा 2 महीने की हो सकती है। इंटर्नशिप के तहत हर महीने 10 हजार रुपये की रकम दी जाती है।
यहां भी कर सकते हैं इंटर्नशिप
इसके अलावा नीति आयोग और अन्य सरकारों पार्टी द्वारा भी प्रेस रिलीज लिखने और वीडियो एडिटिंग जैसे कार्यों की बहुत सारी इंटर्नशिप निकाली जाती हैं। इस इंटर्नशिप की जानकारी आपको अखबार और ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इसे भी पढेंःएक साथ दो इंटरव्यू में हो गई हैं क्लीयर, तो एक जॉब को इस तरह करें सेलेक्ट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों