इंस्टाग्राम पर रील्स देखना आज के समय में सभी आदि हो गए हैं, पर कई बार इसमें लैंग्वेज प्रोब्लम भी हो जाती है। रील्स में कई बार इंग्लिश टेक्स्ट लिखे होते हैं, जिसे जल्दी-जल्दी में समझ पाना कुछ लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आपने भी देखा होगा कई रील्स में जो भी क्रिएटर बोल रहा होता है, वो साथ-साथ स्क्रीन पर भी लिखा हुआ आता है। इसमें इंग्लिश सेंटेंस को देख कर इसे समझने के लिए बार-बार गूगल ट्रांसलेटर पर जाकर इसका हिंदी देखना संभव नहीं है। इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक आसान सेटिंग भी है, जिसका इस्तेमाल करके आप इंग्लिश टेक्स्ट का हिंदी रूपांतरण देख सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा। आइए इस बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- जबरदस्त फॉलोवर्स के बाद भी पोस्ट पर नहीं आते हैं लाइक्स और कमेंट, तो करें ब्रॉडकास्ट चैनल का इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें- पैरेंट्स हो जाइए खुश! अब बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नहीं रखनी पड़ेगी निगरानी, कंपनी ने बनाए टीनएजर्स के लिए नए नियम
इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए आप थर्ड पर्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है। प्ले स्टोर पर कई तरह के ऐप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए इंस्टाग्राम Reels या वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा, आप चाहें तो इंस्टाग्राम ऐप में भी वीडियो सेव कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम ओपन करके रील्स वीडियो टैब पर जाएं। अब, नीचे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें और सेव पर टैप कर दें। इसे देखने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं। फिर, Saved पर क्लिक करें। ये आपको Edit Profile के ठीक बगल में देखने को मिल जाएगा। वहां जो भी रील्स आपने सेव किया है, वह आप यहीं से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अब Instagram Profile होगी और भी मेजदार.. आप एड कर सकेंगे म्यूजिक भी, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।