हर किसी की सिकायत थी कि बहुत दिनों से सरकार ने जॉब्स नहीं निकाली है। जिसके कारण सरकार की काफी आलोचना भी हो रही थी। इन्हीं आलोचनाओं और आम लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार ने बहुत बड़ी संख्या में जॉब्स निकाली हैं। यह जॉब्स इंडियन बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली गई है। जिसमें आवेदन दस अप्रैल से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख दो मई है।
इंडियन बैंक के 145 पदों परर भर्तियां निकाली हैं। यह सारी वेकेंसी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के स्केल I, II, III, IV और V के अलग-अलग पोस्ट्स के लिए हैं। आप इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 10 अप्रैल 2018 से आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 2 मई 2018 है। ये भर्तियां सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रणाली सुरक्षा कक्ष, ट्रेजरी, रिस्क मैनेजमेंट, सुरक्षा, क्रेडिट, योजना और विकास और परिसर और खर्च संबंधी विभागों के लिए होनी हैं।
स्केल I ऑफिसर्स के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल, स्केल II ऑफिसर्स के लिए 23 से 35 साल, स्केल III ऑफिसर्स के लिए 25 से 38 साल, स्केल IV ऑफिसर्स के लिए 27 से 40 साल औरस्केल V ऑफिसर्स के लिए 30 से 45 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए SC/ST/PWD उम्मीदवारों को 100 रुपये और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
Read More: अगर आप अपना घर खरीदने वाली हैं तो आपके लिए ये सुझाव
फिलाहल दिए गए जॉब की वेकेंसी में चयन के लिए इंटरव्यू को आधार बनाया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से कुच उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यदि आवेदन अधिक संख्या में आए तो एक प्रीलिमिनेरी स्क्रीनिंग टेस्ट हो सकता है। इस टेस्ट में प्रोफेशनल नॉलेज के 60 अंकों के 60 प्रश्न होंगे।
Read More: इन ऐप्स की मदद से आसानी से बाहर निकलें ईएमआई के चक्कर से
जनरल कैटेगरी के लोगों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूडी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।