तृप्ति को शुरू से ही आई-फोन खरीदने का शौक था। ऐसे में जैसे ही उसका क्रेडिट कार्ड बना तो उसने सबसे पहले अपने लिए एक आई-फोन ही मंगाया। अब उसने आई-फोन मंगा तो लिया। लेकिन महीने के अंत में जो उसका बिल बनकर आया उसे चुकाने का तरीका उसे समझ नहीं आ रहा था।
ऐसा आपके साथ भी हो सकता है।
आजकल कई लड़कियां तृप्ति की ही तरह क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करती हैं और फिर उसका लोन सालों तक चुकाते रहती हैं। तृप्ति ने तो अपना लोन पीएफ निकालकर चुका दिया लेकिन हर कोई तो ऐसा नहीं कर सकता। तो क्या किया जाए?
तो सबसे पहले लोन और ईएमआई के बारे में जानते हैं।
आजकल लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने, कार या घर खरीदने के लिए लोन लेते हैं। अब तो महिलाएं शॉपिंग भी क्रेडिट कार्ड से करीत हैं जो एक तरह का लोन ही होता है। ऐसे में महीने के अंत में इस शॉपिंग के बिल को लेकर रोने ना बैठें और ईएमआई में इस तरह से कराएं कंवर्ट।
क्या है इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई)?
लोन को टुकड़ों या किस्तों में चुकाने को इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई) कहते हैं। ईएमआई क्रेडिट कार्ड के छोटे से बिल को चुकाने से लेकर होम लोन और एजुकेशन लोन तक को आसानी से चुकाने में मदद करता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आपको ईएमआई लोन का हिसाब करने आपको आता होगा। आईसीआईसीआई बैंक (एनएफसी, दिल्ली ब्रांच) की मैनेजर नेहा कुमारी कहती हैं, ‘‘आपकी कुल ईएमआई आपकी सैलेरी का चालीस प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यदि होम लोन या कार लोन या किसी और तरह का लोन लिया है तो बार-बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें।’’
अगर ईएमआई की थोड़ी सी भी आपको समझ होगी तो आप आसानी से इसके चक्कर से बाहर निकल जाएंगी। लेकिन अगर फिर भी ईएमआई का चक्कर आपको समझ नहीं आता तो इन ऐप्स की मदद लें और आसानी से अपना लोन चुकाएं।
ईएमआई से निपटने के लिए टॉप ऐप्स
ईएमआई कैलकुलेटर
ये ऐप आपका ईएमआई चुकाने में काफी मदद करेगा। आपका लोन और आप जितने ईएमआई के योग्य हैं और जितना हर माह आपको बैंक के ब्याज दर के अनुसार भुगतान करना होगा, इसकी गिनती करने में ये ऐप अच्छी तरह से मदद करेगा। आपको केवल इसमें अपनी पूरी डिटेल डालनी होगी।Read More: क्यों हर लड़की को क्रेडिट कार्ड बनाना जरूरी है?
डेब्ट ट्रेकर
यह आपके अन्य कर्ज और अन्य फाइनेंशियल जानकारियों पर नजर रखने का काम करता है। ताकि आप अफने कर्ज की राशि को आसानी से चुका सकें और कम कर सकें। सात ही ये आपको आपके वर्तमान फाइनेंशियल ईयर की जानकारी भी देता है। जिससे की आप कोई और जगह भी अपना पैसा लगाना चाहती हैं तो ये आपको अच्छी तरह से हिसाब कर बता देगा कि आपकी वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति ऐसा करने लायक है कि नहीं।
Read More: अगर जॉब नहीं करती हैं तो भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड
डेब्ट पे ऑफ प्लानर
ये ऐप आपके कर्ज और भुगतान पर नजर रखता है। इसके अलावा कर्ज चुकाने की आपको ईएमआई के सारे किस्तों के बारे में अच्छी तरह से समझा देता है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको ये भी बता देगा कि किस ईएमआई को चुकाने से आप कब तक लोन चुका देंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों