DigiLocker में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में आ रही है दिक्कत, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

अगर आप हर जगह अपने डॉक्यूमेंट लेकर टहलना नहीं चाहते हैं तो फौरन इन्हें डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड कर सिक्योर कर लें। अरे परेशान न हो ये दस्तावेज हर जगह मान्य होंगे। 

 
DigiLocker Documents

स्कूल से लेकर ऑफिस हर जगह दस्तावेजों की जरूरत लगने पर बैग में फाइल रखकर इधर से उधर टहलते हैं। ऐसे में मन में डर भी लगा रहता है कि कहीं कोई डॉक्यूमेंट खो या चोरी न हो जाए। वहीं कुछ लोग इस परेशान से बचने के लिए कैमरा की मदद से फोटो खींचकर इन्हें सेव कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर दिखा सके। लेकिन कई बार इन दस्तावेजों को कुछ जगहों पर वैलिड नहीं माना जाता और वह हार्ड कॉपी लाने की मांग करने लगते हैं। अगर आप भी इन तमाम समस्याओं से परेशान हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि डॉक्यूमेंट को फोन में कैसे रखा जाए कि वह हर जगह मान्य हो। इस आर्टिकल में आज हम आपको इस परेशानी से निकलने का रास्ता बताने जा रहे हैं।

डॉक्यूमेंट को सेव रखने के लिए करें डिजीलॉकर ऐप का इस्तेमाल

DigiLocker Documents Uploading Process

डिजीलॉकर एक प्रकार का क्लाउड बेस्ड ऐप है, जिसकी शुरूआत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक ऐंड आईटी द्वारा किया गया है। यहां पर आप रिजल्ट से लेकर आईडी जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को सेव कर सकती हैं।

इस प्रोसेस से करें डॉक्यूमेंट अपलोड

अगर आपने इस ऐप पर लॉगइन कर लिया है तो केवल आपको दस्तावेजों को अपलोड करना है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप पर जाकर उसे ओपन करके साइन-इन करें।
  • अब डिजीलॉकर ऐप पर मौजूद होम स्क्रीन पर जाएं।
  • होम स्क्रीन पर DigiLocker drive का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपलोड फाइल को ओपन करें।
  • अब डॉक्यूमेंट को ओपन करें, जिसे अपलोड करना है।
  • अपलोड करने के बाद इसे कंफर्म कर दें।

लैपटॉप पर ऐसे करें डिजीलॉकर का इस्तेमाल

How to save Document in Digilocker

  • इसके लिए सबसे पहले डिजीलॉकर की ऑफिशियल साइट digitallocker.gov.in पर जाएं।
  • अब लेफ्ट साइट पर साइन-इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • साइन-इन कंप्लीट करने के बाद होम स्क्रीन के राइट साइट पर ‘ड्राइव’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'अपलोड फाइल’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट को सेव करें।

इसे भी पढ़ें- Twitter Video को फोन में डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP