herzindagi
how to set custom ringtone on android phone

अपने एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन को इस तरह करें सेट

अगर आप अपने एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहती हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-18, 12:19 IST

मोबाइल फोन आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है और फोन की रिंगटोन आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ कहती है। यूं तो जब भी आप एक एंड्रॉइड फोन खरीदते हैं तो उसमें पहले से ही एक रिंगटोन लगी होती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उसकी रिंगटोन को हमेशा सेट करके रखें। आज के समय में फोन भी बहुत अधिक स्मार्ट हो गए हैं और इसलिए एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

कस्टम रिंगटोन का एक फायदा यह होता है कि इससे आप अपनी पसंद की धुन या गाने को अपनी रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं। इससे जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो आपकी पसंदीदा धुन या रिंगटोन ही बजेगी। इसके अलावा, एक कस्टम रिंगटोन सेट करने से आपके फोन में एक पर्सनल टच भी एड हो जाता है जो आपको दूसरों से अलग बनाने में मदद करता है। हालांकि, बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वह अपने एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन को किस तरह सेट करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

इन स्टेप्स को करें फॉलो

custom ringtone on android phone

  • एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन सेट करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है। जो इस प्रकार है-
  • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में सेटिंग ऐप को ओपन करें।
  • अब आप इसमें साउंड और वाइब्रेशन ऑप्शन पर टैप करें।
  • जब यह ऑप्शन ओपन हो जाए, तब आप रिंगटोन ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपको अपने रिंगटोन टैब आपके द्वारा सलेक्ट किए गए वर्तमान रिंगटोन को दिखाएगा।
  • साथ ही, आपको अन्य भी कई रिंगटोन के ऑप्शन मिलेंगे।
  • अब बारी आती है इसे सेट करने की। इसके लिए आप विभिन्न रिंगटोन विकल्पों को टेस्ट करने के लिए उन पर टैप करें। इससे आपको हर रिंगटोन की आवाज व धुन के बारे में पता चलेगा।
  • जब आप किसी एक रिंगटोन को चुन लेते हैं तो आप उस पर टैप करें ताकि आप बाईं ओर ब्लू सर्कल को सलेक्ट करें।
  • अब आपकी नई रिंगटोन सेट हो चुकी है।
  • इस तरीके को अपनाकर आप अपने फोन में मौजूद विभिन्न धुनों में से किसी रिंगटोन को सेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्पैम कॉल्स से हो गए हैं परेशान तो इन ट्रिक्स के जरिए पाएं छुटकारा

यूं सेट करें मनपसंद रिंगटोन

tips to set custom ringtone on android phone

  • अगर आप अपने पसंदीदा गाने की रिंगटोन को सेट करना चाहती हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए-
  • इसके लिए आप पहले अपने फोन के गूगल ऐप पर जाएं।
  • अब वहां सर्च बार में आप अपने पसंदीदा गाने का नाम लिखकर उसके आगे रिंगटोन लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने उस गाने की रिंगटोन आ जाएगी। आप उसे डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन में सेटिंग ऐप को ओपन करके साउंड और वाइब्रेशन ऑप्शन पर टैप करें।

इसे भी पढ़ें:इन कारणों से गंदा होता है आपके फोन का कवर, साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

अब आप रिंगटोन ऑप्शन पर टैप करें।

  • इसके बाद कस्टम रिंगटोन को सेट करने के लिए आप साइड में ऊपर की तरफ एड ऑप्शन या के साइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन में डाउनलोड किए गए गाने पर टैप करें।
  • इस तरह वह गाना आपके रिंगटोन ऑप्शन में एड हो जाएगा।
  • अब आप उसे सलेक्ट करें और बस आपकी नई कस्टम रिंगटोन सेट हो चुकी है।
  • तो बस अब आप भी अपनी पसंदीदा धुन या गाने को अपने फोन की रिंगटोन बनाएं और हर बार कॉल आने पर उस रिंगटोन को एन्जॉय करें।
  • अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

ImageCredit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।