LinkedIn पर मौजूद प्रोफाइल को PDF फाइल में डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप मोबाइल डिवाइस से LinkedIn प्रोफाइल को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा, न कि LinkedIn ऐप का।

 
How do make my LinkedIn resume PDF

LinkedIn एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट है, जिसका इस्तेमाल लोग अपने प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट बनाने, करियर में बेहतर से बेहतरीन मौकों की खोज करने, और अपने कारोबार में जानकारियों और संसाधनों का आदान-प्रदान करने के लिए करते हैं। Linkedin की शुरुआत 2002 सह-संस्थापक Reid Hoffman के लिविंग रूम से हुई और इसे आधिकारिक तौर पर 5 मई 2003 को लांच किया गया। यह अब माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा है। यह दुनिया भर में सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, जिसमें लाखों यूजर्स मौदूद हैं। लिंक्डइन पर दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1 अरब सदस्य हैं।

इसके साथ ही, अगर आपने भी LinkedIn पर अपना अकाउंट बनाया है और रिज्यूम की जरूरत पड़ती है, तो अब आप LinkedIn प्रोफाइल को PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि कैसे आप अपना अकाउंट पीडीएफ में डाउनलोड करें।

how to save linkedin profile in pdf format

LinkedIn प्रोफाइल को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए, इन कदमों का पालन करें

  • अपने LinkedIn अकाउंट में साइन इन करें
  • अपने होमपेज के ऊपर मौजूद मी आइकॉन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर जाएं
  • प्रोफाइल देखें का विकल्प चुनें
  • प्रोफाइल के इंट्रोडक्शन सेक्शन में मौजूद 'More' बटन पर क्लिक करें
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'पीडीएफ सेव करें' का ऑप्शन चुनें
  • डाउनलोड की गई फाइल, आपके ब्राउजर की विंडो के नीचे पीडीएफ फाइल के रूप में दिखाई देगी। इसे खोलने के लिए फाइल पर क्लिक करें
  • अब आप इसे अपने कंप्यूटर पर सेव सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं

आप LinkedIn बायोडाटा केवल डेस्कटॉप ब्राउजर पर ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल डिवाइस से LinkedIn प्रोफाइल को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा, न कि LinkedIn ऐप का। पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद, उसे ओपन करने के लिए अपने डिवाइस पर कोई पीडीएफ रीडर इंस्टॉल करना फायदेमंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Linkedin पर जॉब के लिए कैसे करें अप्लाई?

LinkedIn कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें शामिल हैं

how save linkedin profile in pdf format

1. अपना प्रोफाइल बनाना और अपडेट करना

अपनी शिक्षा, कार्य अनुभव, कौशल और पसंद के बारे में जानकारी शामिल करें। एक आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो जोड़ें। अपनी उपलब्धियों और पुरस्कारों को हाइलाइट करें। अपनी प्रोफाइल को नियमित तौर पर अपडेट करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सटीक जानकारी है। अपनी कंपनी, कारोबार या पसंद के आधार पर लोगों को खोजें और उनसे जुड़ें। समूहों में शामिल हों और अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करें। कमेंट्स और मैसेज के जरिए बातचीत करें।

2. LinkedIn Learning पर पाठ्यक्रम से लेकर नौकरी ढूंढने तक

खुली नौकरियों को खोजें और उन पर आवेदन करें। कंपनियों को फॉलो करें और नौकरी के अवसरों के बारे में अपडेट पाएं। अपने रिज्यूमे और कवर लेटर को तैयार करें। अपनी नौकरी खोज के बारे में दूसरों से सलाह लें। इसके साथ ही LinkedIn Learning पर पाठ्यक्रम लेकर नए कौशल सीखें।

इसे भी पढ़ें: LinkedIn की मदद से चाहिए नौकरी तो इन टिप्स को करें फॉलो

3. अपनी कंपनी का प्रचार करना

अपनी कंपनी का पेज बनाएं और उसका प्रबंधन करें। नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को आकर्षित करें। अपनी कंपनी की कल्चर और मूल्यों को बढ़ावा दें। ग्राहकों और भागीदारों के साथ जुड़ें। इसके साथ ही अपने लेख, वीडियो और अन्य सामग्री प्रकाशित करें, ताकि अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा कर सकें। इन सभी तरीकों के साथ-साथ धैर्य रखें, क्योंकि LinkedIn पर सफलता रातोंरात नहीं मिलती। इसके लिए आपको तथ्यपरक तरीके से अपने आप को लगातार प्रजेंट करना पड़ सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP