Bypass Feature: अधिकतर लोग रात के समय फोन को साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर रखकर सोते हैं। अब ऐसी सिचुएशन में कई बार कॉल्स मिस हो जाती है, जिसके बारे में हमें पता नहीं चलता है। हालांकि सुकून की नींद के लिए फोन को साइलेंट मोड पर रखना अच्छा है। लेकिन यह उस समय परेशानी का कारण बन जाता है, जब आपकी कोई बहुत जरूरी कॉल या मैसेज छूट जाए, जिसकी आपको जरूरत हो।
अब इस स्थिति से हम सभी कभी न कभी तो जरूर गुजरे होंगे। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहती है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से फोन के साइलेंट मोड पर भी आपको कॉल का पता चल सकता है।
साइलेंट मोड रखने के साथ ही करें यह सेटिंग
इस ट्रिक या सेटिंग की मदद से आपकी जरूरी कॉल्स के बारे में पता चल जाएगा। इसके लिए आपको उन नंबर को सिलेक्ट करना होगा, जिसकी कॉल या मैसेज आपके लिए जरूरी है। यह ट्रिक केवल उन नंबरों के लिए एक्टिव होगी, जिन पर आप चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें-ऐसे जानें कहां-कहां लॉग इन हुआ है आपका जीमेल अकाउंट
ऐसे करें बायपास फीचर का इस्तेमाल
परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और ऑफिस बॉस के कॉल को पहले रिंग पर ही उठाना चाहती है, तो आप इन सिलेक्टेड नंबर पर इमरजेंसी बाय-पास एक्टिव कर सकती हैं। बता दें, यह फीचर आपको आईफोन में आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर है, तो इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी पड़ सकती है।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में सेव्ड कांटेक्ट पर जाएं।
- अब यहां एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर रिंग-टोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको बाय-पास का ऑप्शन नजर आएगा।
- इस पर क्लिक कर इसे टर्न ऑन कर डन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस को करने के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर लग जाएगा। इसके अलावा आपने जिन नंबर को सिलेक्ट किया, उन कॉल्स के आते ही रिंग बजने लगेगी।
इसे भी पढ़ें-Twitter Video को फोन में डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों