गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर अपनाए जा सकते हैं ये तीन तरीके

आजकल स्मार्टफोन से ही सारे काम होते हैं और ऐसे में अगर आप अपना ही गूगल अकाउंट लॉक कर दें, तो फिर सोच लीजिए क्या होगा। यह समस्या आपके सामने ना आए इसलिए आपको कुछ स्टेप्स हम बताते हैं। 

How to recover your google account

कुछ दिनों पहले मेरी एक कलीग का फोन लॉक हो गया। उसके फोन में आइडेंटिफिकेशन पासवर्ड था जो इमरजेंसी के समय यूज होना था उस पासवर्ड को ही वो भूल गई। इसके बाद किसी तरह से फोन अनलॉक हुआ, तो सारा बैकअप जीमेल अकाउंट से लिंक्ड था। अब उसका पासवर्ड भूलना बहुत ही आसान है क्योंकि हम सभी वो पासवर्ड शायद एक ही बार इस्तेमाल करते हैं। बस यही हुआ उसके साथ भी और बैकअप निकलवाने के चक्कर में उसके पैसे ज्यादा लग गए।

ऐसा हमारे साथ भी होता है कि हम जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर फोन में अगर किसी अन्य काम के लिए गूगल अकाउंट बनाया है, तो उसे भी दोबारा याद करने की जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसे मामले में गूगल का पासवर्ड रिकवर करने के लिए कुछ स्टेप्स अपनाए जा सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन से गूगल पासवर्ड रिकवर करने का तरीका

आप एंड्रॉयड फोन के जरिए भी पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए आप यह तरीका अपनाएं।

  • आप एंड्रॉयड फोन में सिस्टम सेटिंग्स पर जाएं।
  • यहां से गूगल को स्क्रॉल करें। आपको यह अपने सर्च बार से भी मिल जाएगा।
  • अब यहां मैनेज अकाउंट्स (Manage your Google Account) के सिक्योरिटी टैब में जाएं।
  • यहां आपको पासवर्ड टैब पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको Forgot password पर क्लिक करना है। इसके बाद आगे बढ़कर आपके पास ऑप्शन आएंगे।
  • यहां आपके पास गूगल अकाउंट्स के जरिए रिकवरी का ऑप्शन होगा या फिर आपके पास फिंगरप्रिंट के जरिए रिकवरी का ऑप्शन भी होगा।
  • आप यहां फिंगरप्रिंट ऑप्शन सिलेक्ट करें और फिर आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

लैपटॉप के जरिए कैसे रिकवर करें गूगल पासवर्ड

Gmail account password recovery

  • आपको लैपटॉप पर accounts.google.com पर जाना है। आप चाहें, तो यहां जाने के लिए सीधे जीमेल के जरिए लॉगइन करने की कोशिश करें और Forgot password पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास ऑप्शन आएगा कि आप दो तरीकों से इसे रिकवर कर सकती हैं।
  • या तो आप रिकवरी ईमेल में वेरिफिकेशन कोड सेंड करवा सकती हैं, या फिर आप मोबाइल नंबर पर कोड मंगवा सकती हैं।
  • अगर वो दोनों भी नहीं हैं, तो गूगल से सिक्योरिटी क्वेश्चन वाला ऑप्शन भी सिलेक्ट किया जा सकता है। अगर आपने गूगल अकाउंट बनाते समय सिक्योरिटी क्वेश्चन डाला होगा, तो उसका जवाब देकर आप पासवर्ड रिकवर कर सकती हैं।

एंड्रॉयड फोन से पासवर्ड रिकवर करने का तरीका

recovery of gmail password

  • अगर आपको एंड्रॉयड डिवाइस से जाकर अपना पासवर्ड रिकवर करना है, तो यह तरीका सबसे अच्छा साबित हो सकता है। accounts.google.com से आप अपना पासवर्ड रिकवर कर सकती हैं।
  • सबसे पहले आप accounts.google.com पर जाएं।
  • यहां आपको अपना जीमेल एड्रेस डालना है। उम्मीद है आपको अपना जीमेल एड्रेस याद होगा, अगर नहीं है, तो आप किसी एप के जरिए उसे देख लीजिए।
  • अब आपको फॉरगोट पासवर्ड (Forgot Password) पर क्लिक करना है।
  • अगर आप पहले से ही एंड्रॉयड अकाउंट पर लॉग्ड इन हैं, तो आपको गूगल की तरफ से एक प्रॉप्मट आएगा। उसमें 'Yes its me' पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप नए पासवर्ड को सेट कर पाएंगी। यह सबसे आसान तरीका है जिससे पासवर्ड अपडेट किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- कितना जानते हैं आप जीमेल के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में

अगर एंड्रॉयड अकाउंट में लॉगिन नहीं है जीमेल, तो क्या करें?

अब ऐसा मुमकिन है कि आपने अपने फोन पर गूगल अकाउंट लॉगइन ही ना किया हो और आप वैसे ही पासवर्ड भूल गई हों। ऐसे में एक नया तरीका अपनाना होगा।

  • सबसे पहले https://accounts.google.com/ पर जाएं
  • अब अपना जीमेल एड्रेस डालें
  • इसके बाद आपको Forgot password की जगह Try Another way (दूसरा तरीका अपनाएं) पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपसे पुराना पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। अगर याद आ गया तो ठीक नहीं तो आपको आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।
  • अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद गूगल की तरफ से आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। यह आपके रिकवरी मोबाइल नंबर या फिर रिकवरी ईमेल एड्रेस पर जाएगा।
  • इस वेरिफिकेशन कोड को आप अपने ईमेल आईडी बॉक्स पर डालें और फिर आपका पासवर्ड रिकवर हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP