व्हाट्सएप के बताए इन टिप्स की मदद से रखें खुद को सेफ, स्कैम और धोखाधड़ी से जाएंगी बच

Whatsapp Hacks: वर्तमान में वॉट्सऐप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम सभी इसका इस्तेमाल ऑफिस के काम से लेकर बच्चों के स्कूल से जुड़े काम को करने के लिए करते हैं। ऐसे में स्कैम से बचने के लिए खास ध्यान देने की जरूरत है।
image

वर्तमान में वॉट्सऐप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम सभी इसका इस्तेमाल ऑफिस के काम से लेकर बच्चों के स्कूल से जुड़े काम को करने के लिए करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने, कामकाज और बहुत सी अन्य चीजों के लिए करते हैं। बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब वॉट्सऐप पर स्कैम और धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं।

ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही आपकी पर्सनल डिटेल्स से लेकर आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है। स्कैम और धोखाधड़ी से बचने के लिए वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए कुछ सुरक्षा से जुड़े सेफ्टी टिप्स शेयर किए, जिसकी मदद से आप इससे बच सकते हैं।

क्यों होते हैं व्हाट्सएप स्कैम?

whatsapp safety tips

स्कैमर आपके पैसे हड़पने, आपकी पर्सनल जानकारी चुराने या आपको किसी फर्जी वेबसाइट पर ले जाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। वे अक्सर लालच या डर का फायदा उठाते हैं। संदिग्ध या धोखाधड़ी वाले संदेश तब आ सकते हैं जब कोई अनसेव्ड WhatsApp उपयोगकर्ता आपको व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करने के लिए धोखा देने का प्रयास करता है। इस लेख में संदिग्ध संदेशों की पहचान करने के तरीके के बारे में अधिक जानें। (whatsapp फीचर)

इसे भी पढ़ें-Tech Tips: गूगल से ऐसे डिलीट करें अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, आसान है प्रोसेस

खुद की सुरक्षा कैसे करें?

किसी नंबर पर रिप्लाई या बातचीत करने से पहले यह पता करें कि यह किसका नंबर है और क्या बात करना सही है या नहीं।
अगर आपसे कोई पर्सनल जानकारी मांग रहा है, तो उसे देने से बचें। इसके साथ ही क्या वह आपसे धन हस्तांतरित करने या पासवर्ड, पिन या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए कह रहे हैं।

बातचीत बंद करें

avoid whatsapp fraud

अगर आपने किसी अनजान कॉल को उठा लिया है और आपको वह फेक लग रहा है, तो कॉल काट दें। यदि आप संपर्क की पहचान नहीं कर पा रही हैं, तो कोई भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें।

ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें

यूजर कॉल पर एक्टिव अनजान पर्सन को कॉल या मैसेज करने से रोकने के लिए उसे ब्लॉक करें। साथ ही WhatsApp पर उसकी रिपोर्ट करें।

अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा सेटिंग अपडेट करें

protect whatsapp account

अपनी गोपनीयता सेटिंग सेट करें ताकि यह तय किया जा सके कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी कौन देख सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा आपसे कौन लोग जुड़ सकते हैं। आप अपने खाते को बेहतर तरीके से सुरक्षित करने के लिए two-step verification कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्क्रीन पर क्यों दिखता है Error 404, क्या है इस नंबर के पीछे का लॉजिक?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP