Here are some tips for learning a new language online: दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के छात्र अब घर बैठे स्वयं प्लस (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफार्म पर 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत ही स्वयं के ऑनलाइन कोर्स को भारतीय भाषाओं से जोड़ा जा रहा है।
इसके अलावा अब ह्यूमैनिटीज विषयों के कोर्स भी स्वयं प्लस में जोड़े जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि दूरदराज व ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों के छात्र भाषा की दिक्कत के कारण गुणवत्ता युक्त शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। इनके क्रेडिट उनके स्कूल सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री में जुड़ेंगे।
इससे शिक्षा में समानता बढ़ती है और उनकी साक्षात्कारिक विकास को समर्थन मिलता है। इस प्लेटफ़ॉर्म का मकसद उन छात्रों को समर्पित करना है, जो संसाधनों और अध्ययन सामग्री की कमी से जूझ रहे हैं और जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की दिशा में अपने सपनों को पूरा करने की इच्छा रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: Online बिल्कुल फ्री ऐसे सीखें स्पोकन इंग्लिश, जानें क्या है तरीका
दूरदराज के छात्रों के लिए
यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र और परीक्षा देनी पड़ती है। इससे उनका समय और पैसा खर्च होता है। सबसे अधिक दिक्कत दूर-दराज व ग्रामीण इलाकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को होती है। उन्हें अलग-अलग परीक्षा के लिए बार-बार यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन सीयूईटी यूजी की मेरिट से अब उन्हें एक ही आवेदन और दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट से अलग-अलग बड़े विश्वविद्यालयों में भी दाखिले का मौका मिल रहा है।
छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफार्म
नौंवी से उच्च शिक्षा तक के छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर 4.18 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं। यहां 11770 कोर्स उपलब्ध हैं। उद्योग अब तकनीकी और सामान्य विश्वविद्यालयों के कोर्स का डिजाइन व पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। यह कोर्स स्वयं प्लेटफार्म पर चलेंगे। जो छात्र इन कोर्स की पढ़ाई करेंगे, उन्हें इंडस्ट्री अपने यहां इंटर्नशिप और बाद में रोजगार भी देगी। इसके लिए एआईसीटीई और उद्योगों के बीच 10 समझौते हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: एक क्लिक में कई कंपनी को भेज सकते हैं सीवी, जानें कैसे काम करता है एआई टूल
यह प्लेटफार्म छात्रों को शिक्षा के कई पहलुओं में मदद करता है। इसमें ऑनलाइन पाठ्यक्रम, वीडियो, ऑडियो, और इंटरैक्टिव अभ्यास शामिल हैं। साथ ही छात्र अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से विषयों का चयन कर सकते हैं। यह छात्रों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।
सीयूईटी संबंधित जानकारी के लिए अगले सप्ताह वेबिनार
डीयू दाखिला शाखा ने सीयूईटी यूजी 2024 से डीयू दाखिला संबंधी जागरूकता के लिए वेबिनार करने का फैसला भी किया है। इसे अगले सप्ताह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसमें उन्हें सीयूईटी यूजी के पंजीकरण के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है, पंजीकरण किस तरह से करना है, व अन्य जानकारी दी जाएगी।
स्वयं प्लस प्लेटफार्म: https://swayamprabha.gov.in/ पर आप इन भाषाओं में घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों