How ti gain followers on Twitter X Platform: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ तो आपने अक्सर देखी होगी। हर यूजर्स हर दिन अपने पोस्ट पर ढेरों लाइक और कमेंट्स के साथ फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा देखना चाहता है, लेकिन फॉलोअर्स बढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। जिसको हम आसानी से नहीं बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ ट्रिक्स फॉलो करनी होती है। यदि आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
आप सभी लोग X प्लेटफॉर्म जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। इस पावरफुल एप के बारे में आज सभी लोग जानते होंगे। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यहां भी आम यूजर्स समेत तमाम फिल्मी सितारों और पॉलिटिशियन के अकाउंट देखने को मिल जाएंगे। यहां भी हर दिन लाखों लोग पोस्ट करते हैं। जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया और रिएक्शन दे सकते हैं। यदि आपका भी X प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है और आपके फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप रातोंरात फॉलोअर्स को दोगुना कर सकते हैं। हाल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि- बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं।
X प्लेटफॉर्म पर कैसे बढ़ाएं फॉलोअर्स ?
यदि आप भी एक्स के जरिए ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी फॉलो कर सकते हैं।
1 रोजाना पोस्ट शेयर करें
यदि आप एक्स पर अपने फॉलोअर्स को हर दिन बढ़ते और बने देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको रोजाना पोस्ट शेयर करना होगा। आप एक या उससे ज्यादा भी पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन एक निर्धारित समय पर पोस्ट करना भी जरूरी होता है। ऐसे में आपके यूजर्स आपको एक्टिव देखकर बने रहेंगे और हर दिन नए यूजर्स जुड़ेंगे। ऐसे में कंसिस्टेंसी बना रहना बहुत जरूरी है।
2 क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें
हमेशा सोशल मीडिया पर यूजर्स की रीच बढ़ाने के लिए क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना चाहिए। आपके द्वारा की गई पोस्ट प्रेरणादायी, रुचिपूर्ण, क्रिएटिव और मनोरंजक होनी चाहिए। इसके साथ ही कंटेंट को फैक्ट चेक के साथ पोस्ट करना चाहिए। ताकि कुछ भ्रामक जानकारी लोगों तक न पहुचे।
ये भी पढ़ें: बिना पैसे खर्च किए Instagram पर 10K फॉलोअर्स पा सकते हैं आप भी, यहां जानें खास टिप्स
3 हैशटैग का सही इस्तेमाल
आपकी पोस्ट और फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए सही हैशटैग का यूज होना भी जरूरी होता है। पोस्ट में सही हैशटैग लगाने से पोस्ट पर सर्च ज्यादा आते हैं।
4 कैप्शन को यूनिक रखें
इसके अलावा एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कैप्शन को हमेशा यूनिक और छोटा रखना चाहिए। ताकि कम शब्दों में यूजर्स को अपनी बात समझा सकें।
5 दूसरों की पोस्ट पर प्रतिक्रिया करें
यदि आपको हर दिन यूजर्स की संख्या में इजाफा देखना है तो उसके लिए आपको लोगों के साथ एंगेजमेंट भी बढ़ानी होगी। इसके लिए आपको बाकि लोगों की पोस्ट पर रीपोस्ट, कमेंट और लोगों के सवालों का जवाब कमेंट में देना चाहिए। और लोगों के साथ कोलेबोरेशन बढ़ाएं। इससे आपकी एक्टिव दिखेंगी और आप लोगों से ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट हो पाएंगी।
ये भी पढ़ें: Instagram प्राइवेट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आजमाएं ये तरीके, दिखने लगेगा जबरदस्त असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों