पैन भारत के प्रत्येक नागरिक को दी जाने वाली एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है। यह एक 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक संख्या होती है, जिसमें अल्फाबेट्स और नंबर दोनों होते हैं। टैक्स फाइल करने के लिए पैन कार्ड का होना बेहद ही आवश्यक है। हालांकि, इसका उपयोग सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। यह व्यक्ति के आइडेंटिटी प्रूफ अर्थात् पहचान प्रमाण के रूप में भी काम करता है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर लोन लेने तक में यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट साबित होता है।
वहीं, दूसरी ओर पैन होने पर सरकार के लिए हर पैन कार्ड धारक की गतिविधि पर नज़र रखना आसान हो जाता है। ऐसा होता है कि जब हम नया पैन कार्ड बनवाते हैं या फिर पैन कार्ड खोने पर उसे दोबारा बनवाया जाता है, तो सबसे पहले वह ऑनलाइन अपडेट होता है।
ऐसे में अगर आप चाहें तो उसे ऑनलाइन भी आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उन्हीं स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जो ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने में आपकी मदद करेंगे-
ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें पैन कार्ड
पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना बेहद आसान है। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने दो विकल्प आएंगे- एकनॉलेजमेंट नंबर या पैन(कितने तरह के होते हैं आधार कार्ड)
- अब आप पैन ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पैन नंबर दर्ज करें, जो 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है।
- अब आप नीचे स्क्रॉल करें और अन्य जानकारी भरें। जिसमें आधार नंबर, जन्म तिथि व जीएसटीएन नंबर है। जीएसटीएन नंबर एक ऑप्शनल ऑप्शन है। अर्थात् अगर आपके पास यह नंबर है तो आप इसे लिख सकती हैं, अन्यथा इसे स्किप कर दें।
- अब, निर्देशों को पढ़ने के बाद स्वीकृति बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप कपाचा देखकर लिखें और समबिट करें।
- अब आपको आपके ई-पैन कार्ड की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड करें।
- अब आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो चुका है। इसका प्रिंटआउट लें।
नोट- यह तरीका तब आपके काम आएगा, जब आपके पास पहले से ही पैन कार्ड नंबर है और आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहती हैं।
अगर किया है पैन कार्ड अप्लाई
अगर आपने पैन कार्ड को अप्लाई किया है या फिर उसमें कुछ फेरबदल करवाया है तो ऐसे में आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी।
- सबसे पहले आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने दो विकल्प आएंगे- एकनॉलेजमेंट नंबर या पैन
- अब आप एकनॉलेजमेंट नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके उसे दर्ज करें, जो 15 अंकों का नंबर है।
- यह एकनॉलेजमेंट नंबर आपको तब मिलता है, जब कोई नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है या मौजूदा पैन कार्ड में बदलाव के लिए अनुरोध करता है।
- अब आप नीचे स्क्रॉल करते हुए आधार नंबर, जन्म तिथि व अन्य जानकारी भरें।(पैन कार्ड बनवाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन)
- इसके बाद निर्देशों को पढ़ने के बाद स्वीकृति बॉक्स पर क्लिक करें और कपाचा लिखकर उसे समबिट करें।
- अब आपको आपके ई-पैन कार्ड की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
इसे जरूर पढ़ें-आधार कार्ड असली है या नकली ऐसे करें पता
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों