भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर? जानें नीट में कितनी रैंक, कौन सा कॉलेज, कितनी सैलरी... यहां समझें पूरी ABCD

Indian Army Doctor Qualification: भारतीय सेना में अगर आप नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो बता दें कि आप इसमें न केवल बॉर्डर पर तैनात होकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकते हैं बल्कि डॉक्टर बन कर भी देश सेवा कर सकते हैं। यहां समझें पूरी ABCD
image

How to Become Doctor in Indian Army: भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए स्टूडेंट्स आर्मी ऑफिसर बनने के लिए पदों पर आवेदन करते हैं। अधिकतर लोगों को यह लगता है कि केवल एक सैनिक बनकर ही देश की सेवा कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए आप डॉक्टर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होता है। अगर डॉक्टर के तौर पर सेना में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनी होगी। अगर आप इस साल की नीट परीक्षा में बैठने वाले हैं और भारतीय सेना में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यहां समझिए पूरा गणित।

भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर?

How to Become Doctor in Indian Army

भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने के लिए उम्मीदवार डॉक्टर पद पर भी नियुक्ति पा सकते हैं। डॉक्टर बनने के लिए दो तरीके हैं, जिसके तहत आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहला 12वीं पास , दूसरा एमबीबीएस ।

12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार नीट परीक्षा के जरिए सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं दूसरा नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी एसएससी या परमानेंट कमीशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सेना में डॉक्टर बनने के लिए नीट में कितनी रैंक होनी चाहिए?

Doctor in Indian Army salary

सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है। बता दें कि आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज में सीटें लिमिटेड होती है। ऐसे में उम्मीदवार को रैंक हासिल करनी आवश्यक हो जाती है। कुल सीटें ये सीटें 130 जिसमें 105 छात्र, 25 छात्राएं, 5 विदेशी स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाता है। जनरल कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को 720 में से 600 से ऊपर नंबर लाना जरूरी है। जैसा कि हम सभी इस बात से परिचित हैं, कि कट ऑफ रैंक हर साल बदलती है। लेकिन अगर बात पिछले साल के रूझानों की करें, तो वह 620-650 के ऊपर था। इसके साथ ही OBC, SC, ST के लिए कटऑफ स्कोर थोड़ा सा कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Medical Courses Without NEET: 12वीं पास करने के बाद बिना नीट परीक्षा के कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स

भारतीय सेना में कितने समय तक डॉक्टर पद पर नौकरी करना अनिवार्य

एमबीबीएस कोर्स की अवधि में 4.5 साल की स्टडी और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। बता दें कि आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट को कम से कम 7 साल तक इंडियन आर्मी में सेवा देना अनिवार्य है। अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है, तो उसे एजुकेशन फीस खर्च लगभग 30-40 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं।

भारतीय सेना में डॉक्टर बनने का अवसर

Indian Army Doctor

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद उम्मीदवार सीधे सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इसके बाद प्रमोशन के साथ कैप्टन, मेजर, कर्नल आदि रैंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मेडिकल कोर्स करने के बाद एसएससी या पीसी के तहत आर्मी के हॉस्पिटल, फील्ड यूनिट्स या पीस क्रॉप्स में पोस्टिंग ले सकते हैं।

भारतीय सेना में डॉक्टर की सैलरी(Indian Army Doctor Salary)

आर्म्ड फोर्सेस कॉलेज के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान चयनित युवाओं को मासिक खर्चा लगभग 20,000-30,000 रुपये। वहीं लेफ्टिनेंट रैंक पर चयनित युवाओं को 61,000 रुपये दिए जाता है। इसके अलावा 15,500 रुपये सैन्य भत्ता और एचआरए, टीए आदि भत्ते भी मिलते हैं। एमबीबीएस कोर्स के बाद एसएससी/पीसी के तहत सेना में डॉक्टर बनने पर 85,000-1,00,000 रुपये मासिक होती है।

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Exam: मई की इस तारीख को आयोजित कराई जाएगी नीट यूजी 2025 की परीक्षा? जानें जरूरी गाइडलाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भारतीय सेना में डॉक्टर बनने के लिए नीट में कितनी नंबर लाना अनिवार्य होता है?

    जनरल कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को 720 में से 600 से ऊपर नंबर लाना जरूरी है। वहीं ओबीसी और एसी कैटेगरी वाले उम्मीदवार को इससे कम नंबर लाना अनिवार्य है।