Railway Apprentice 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और आपने 10वीं के अलावा आईटीआई की पढ़ाई की हुई है, तो आपके लिए ये खुशखबरी है। रेलवे की चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट समेत कई ट्रेड में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है।
यह भर्ती अलग-अलग तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेडों में 492 पदों के लिए है।
- फिटर पद के लिए 200 सीट
- टर्नर पद के लिए 20 सीट
- मशीनिस्ट पद के लिए 56 सीट
- वेल्डर (जी एंड ई) पद के लिए 88 सीट
- इलेक्ट्रीशियन पद के लिए 112 सीट
- आरईएफ एंड ए सी मैकेनिक पद के लिए 04 सीट
- पेंटर (जी) पद के लिए 12 सीट

अप्रेंटिस पद के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
तकनीकी ट्रेड और गैर-तकनीकी ट्रेड के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं यानी 10 +2 परीक्षा प्रणाली या उसके समकक्ष परीक्षा पास हो और इसके साथ-साथ आईटीआई की परीक्षा पास किया हो। इसमें आयु सीमा 05 अप्रैल 2024 तक 15 से 25 साल हो। वहीं, अप्रेंटिस पद पर अप्लाई करने के लिए किसी भी वर्ग को कोई फीस नहीं लगेगी।
अप्रेंटिस पद पर चयन प्रक्रिया का आधार 10वीं कक्षा में जो आपको नंबर मिले हैं, वो होगा। अगर आपको चुन लिया जाता है, तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दी जाएगी। वहीं, ऐसे उम्मीदवार जिनका सिलेक्शन हो जाता है, उन्हें मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा। कुल मिलाकर आप स्वस्थ है या नहीं इस बात की जांच की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Railway Recruitment 2024: रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने के लिए जानें कैसे करना है अप्लाई
अप्रेंटिस पद के लिए कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट https://clw.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से आवेदन करना होगा।
अप्रेंटिस पद के लिए मांगी गई जरूरी दस्तावेज
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र, अगर उम्मीदवार पर लागू होता है।
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
अधिक जानकारी के लिए आप सीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट https://clw.indianrailways.gov.in/ देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: CUET UG 2024: एग्जाम फॉर्मेट को लेकर हुए बड़े बदलाव,पढ़ें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ पूरी जानकारी
जानें क्या है चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW)
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) भारत में स्थित एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी विद्युत रेल इंजन बनाने वाली कंपनी है। यह भारतीय रेलवे की बड़ी उत्पादन इकाई है। चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी, नेता और राजनेता देशबंधु चित्तरंजन दास के नाम पर रखा गया है। इसकी स्थापना 26 जनवरी, 1950 को हुई थी। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल सदर उपखंड के चित्तरंजन में स्थित है। इसकी एक सहायक इकाई दानकुनी में है।
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के बारे में कुछ और जानकारी
- यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इलेक्ट्रिक इंजन बनाता है।
- एसी कर्षण मोटर, स्वीच गियर या कंट्रोल गियर, बोगी कास्ट एवं फैब्रिकेटेड, व्हील सेट्स एवं स्टील कास्टिंग का भी निर्माण करता है।
- भारतीय रेल को हाई स्पीड और भारी वजन खींचने वाले विद्युत कर्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
- पर्यावरण प्रबंधन के लिए स्वर्ण मयूर पुरस्कार 2006 से नवाजा गया।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों