Whatsapp पर आया नया अपडेट, अब फोटो और वीडियो में लगा सकेंगे म्यूजिक, जानिए पूरा तरीका

व्हाट्सएप पर आपको गाने के साथ फोटो या वीडियो डालने के लिए अब इंस्टाग्राम या फेसबुक से डाउनलोड नहीं करना होगा। अब आप सीधा व्हाट्सएप पर ही फोटो के साथ गाना ऐड कर सकते हैं। वीडियो और फोटो दोनों पर ही गाना एड करने का ऑप्शन आ गया है।
how to add music on whatsapp images and video know step by step guide

लोग अब बिना गाने के फोटो या वीडियो स्टेटस डालना पसंद नहीं करते। चाहे किसी की शादी की सालगिरह हो, जन्मदिन हो या फिर कोई खास मौका, हर तस्वीर या वीडियो के साथ एक फीलिंग वाला गाना जरूर जुड़ा होता है। अब तो आलम यह है कि अगर लोग कहीं खाने-पीने या घूमने भी जाते हैं, तो वहां की तस्वीरें और वीडियो भी तब तक अधूरी लगती हैं जब तक उनके साथ कोई ट्रेंडिंग या इमोशनल गाना न जोड़ दिया जाए। म्यूजिक अब सिर्फ सुनने तक सीमित नहीं, बल्कि हमारी यादों को और भी खास बनाने का जरिया बन गया है। लेकिन अभी तक आप केवल इंस्टाग्राम या फेसबुक पर ही फोटो और वीडियो पर गाना एड कर पाते थे। व्हाट्सएप पर डालने के लिए उन्हें पहले इसे इंस्टाग्राम या फेसबुक से डाउनलोड करना पड़ता था। कई लोगों ने इसके लिए फोन में एडिटिंग एप भी डाउनलोड की हुई थी। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

व्हाट्सएप पर फोटो के साथ गाना कैसे लगाएं (How to Add Music On Whatsapp Photo)

How to Add Music On Whatsapp Photo

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप को खोलना है।
  • अब आप नीचे अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपडेट के ऑप्शन पर जाकर ही आ रोज स्टेटस देखते हैं और लगाते हैं।
  • यहां आपको ऊपर My Status लिखा हुआ नजर आएगा। यहां आपको प्लस (+) के निशान पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने फोन से कोई भी फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें, जिसपर आप गाना लगाना चाहते हैं।
  • फोटो या वीडियो सिलेक्ट करने के बाद आपको सबसे ऊपर म्यूजिक का साइन नजर आएगा।
  • यहां आप अपनी पसंद का गाना सर्च करें और सिलेक्ट कर लें।
  • यहां आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही आप अपनी पसंद से गाने की लाइन का सिलेक्शन कर सकते हैं। आप अपनी पसंद से नीचे ड्रैग करते हुए गाने की लाइन चुनें और ओके पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका पसंदीदा गाना व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो के साथ एड हो गया है।

व्हाट्सएप पर फोटो या वीडियो के साथ कितने सेकंड का गाना लगा सकते हैं? (WhatsApp Status Music Limits)

WhatsApp Status Music Limits

  • आप गाने की सिर्फ 15 सेकेंड की ही लाइन स्टेटस में ऐड कर पाएंगे, इसलिए उस हिस्से का चुनाव सोच-समझकर करें जो आपकी फोटो या मूड से सबसे बेहतर मेल खाता हो।
  • व्हाट्सएप पर वीडियो के साथ गाना लगाना चाह रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वीडियो पर भी केवल 60 सेकंड का गाना एड करने का ही ऑप्शन मिला है। ऐसे में जैसे ही आप गाना एड करेंगे, तो अपलोड करते समय वीडियो भी 60 सेकंड की ही स्टेटस में जाएगी।

व्हाट्सएप पर हर तरह गाना नहीं मिलेगा? (WhatsApp Song Limits)

WhatsApp Song Limits

इस समय व्हाट्सएप पर फोटो या वीडियो स्टेटस के साथ लगाने के लिए सभी तरह के गाने उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए हो सकता है कि आपको अपना पसंदीदा गाना आसानी से न मिल पाए, जिससे स्टेटस बनाते समय थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन समय-समय पर इसमें अपडेट लाए जाने की उम्मीद है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • व्हाट्सएप पर फोटो के साथ गाना लगाने का ऑप्शन कब से आया?

    अप्रैल 2025 में व्हाट्सएप द्वारा यह अपडेट लाया गया है। अब आप फोटो और वीडिओ दोनों के साथ व्हाट्सएप पर गाना लगा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप पर फोटो के साथ कितने सेकेंड का गाना लगा सकते हैं?

    अभी केवल 15 सेकेंड का गाना ही आप किसी भी फोटो के साथ लगा सकते हैं।