इंस्टाग्राम पर बच्चों को एडल्ट कंटेंट से अब रख सकती हैं दूर, आ गया नया फीचर

Instagram Teen Accounts: क्या आपके छोटे बच्चे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और आपको इस बात का डर है कि कहीं इंस्टाग्राम फीड में कोई गलत कंटेंट तो नहीं देख रहे है, जो उनके लिए सही नहीं है। बता दें, कि इस डर को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आया, जिससे आप एडल्ट कंटेंट से बच्चों को दूर रख सकती है।
Instagram Safety Features for Kids

Instagram Teen Account Feature:वर्तमान में न केवल बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में प्रत्येक माता-पिता को इस बात का डर लगा रहता है, कि कहीं उनका बच्चा किसी प्रकार का कोई गलत कंटेंट तो नहीं देख रहे है। बता दें कि इस समस्या को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने भारत में Teen Accounts फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को 16 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उनकी सेफ्टी और कंटेंट प्राइवेसी बनी रहेगी। इंडिया से पहले इस फीचर को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लॉन्च किया था। अगर आप भी अपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट से दूर रखने का हल ढ़ूंढ रही थी, तो यह फीचर आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में हम आपको इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है टीन अकाउंट फीचर?

How do I enable new features in Instagram

इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम Teen Account है। यह बच्चों को एडल्ट कंटेंट से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यह फीचर विशेष रूप से छोटे बच्चों और युवा यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम बच्चों और किशोरों को ऐसी सामग्री से दूर रखेगा जो उनके लिए उपयुक्त नहीं है, जैसे कि एडल्ट कंटेंट, हिंसा या अश्लील तस्वीरें। यदि कोई उपयोगकर्ता 18 साल से कम है, तो उसे एडल्ट कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलेगा।

एक्टिव आटोमैटिक

इंस्टाग्राम अपने एल्गोरिदम के जरिए स्वचालित रूप से यह फीचर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए सक्रिय कर देता है। जब कोई नया अकाउंट 16 साल से कम उम्र का यूजर बनाता है, तो यह फीचर स्वत: लागू हो जाता है।

सुरक्षित अकाउंट सेटिंग्स

इस फीचर के तहत, 16 साल के बच्चों के अकाउंट्स प्राइवेट हो जाते हैं, जिससे उनकी पोस्ट और प्रोफाइल केवल उन्हीं लोगों को दिखाई देती है, जिन्हें वे फॉलो करते हैं। इसके अलावा, टीन अकाउंट्स के लिए, अनजान लोगों द्वारा डायरेक्ट मैसेज भेजने की अनुमति नहीं होती है, ताकि किसी अजनबी से संपर्क न हो सके।

प्राइवेसी कंट्रोल

New Instagram Teen Accounts

इस फीचर में यूजर्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को कंट्रोल करने की अधिक स्वतंत्रता मिलती है। वे यह तय कर सकते हैं कि कौन उनकी पोस्ट देख सकता है, कौन उन्हें कमेंट कर सकता है, और वे कौन से लोग उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं। (इंस्टाग्राम से जुड़े इंटरेस्टिंग टिप्स)

मैसेजिंग और इंटरैक्शन पर कंट्रोल

टीन अकाउंट्स के लिए, इंस्टाग्राम ने अजनबियों से मैसेजिंग और कमेंटिंग को सीमित कर दिया है। अब यूजर्स केवल उन्हीं से बात कर सकते हैं, जिनसे वे पहले से जुड़े हुए हैं। यह उन्हें किसी भी अनचाहे या असुरक्षित बातचीत से बचाता है।

नोटिफिकेशन और अलर्ट

अगर कोई यूजर किसी संदिग्ध अकाउंट से कंटेक्ट करता है, तो इंस्टाग्राम उसे अलर्ट करता है। इसके साथ ही, यूजर्स को यह जानकारी भी मिलती है कि उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स कैसी हैं और उन्हें सुधारने के लिए सुझाव भी दिए जाते हैं। साथ ही यह फीचर एडल्ट को सेफ्टी रिलेटेड विषयों पर अधिक जानकारी देता है और उन्हें ऐसे टूल्स प्रदान करता है, जिनसे वे किसी भी प्रकार की गलत कंटेंट से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना पैसे खर्च किए Instagram पर 10K फॉलोअर्स पा सकते हैं आप भी, यहां जानें खास टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP