herzindagi
How Much Education Loan Can I Get For BSc Nursing

नर्सिंग की पढ़ाई करने का देख रही हैं सपना? जानें कैसे और कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन...यहां मिलेगी पूरी जानकारी

How Much Education Loan Can I Get For BSc Nursing: क्या आप भी नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन खर्च के बारे में सोचकर डरते हैं? नर्सिंग कोर्स के लिए आपको सरकार और बैंक की ओर से एजुकेशन लोन की सुविधा भी दी जाती है। आइए जानें, नर्सिंग के लिए एजुकेशन लोन कैसे मिलता है? 
Editorial
Updated:- 2025-06-09, 08:46 IST

What is The Maximum Loan Amount for Nursing Students: नर्सिंग की पढ़ाई का सपना बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन इनकी फीस के बारे में सोचकर बहुत से लोग आगे नहीं बढ़ते। अक्सर कुछ कोर्सेस इतने महंगे होते हैं कि लोग अपने सपनों को पैसों के चलते मार देते हैं। नर्सिंग का करियर भारत में बहुत ही शानदार है। अगर आप भी नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं और फीस को लेकर टेंशन में हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 

आप लोन के जरिए नर्सिंग का सपना पूरा कर सकते हैं। सरकार और बैंकों की मदद से नर्सिंग का पढ़ाई काफी आसान हो चुकी है। एजुकेशन लोन के जरिए आप अपने नर्सिंग के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसे चुकाने की शर्तें भी काफी आसान हैं। आसान किस्तों और खास छूट के साथ आप अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकती हैं। आइए जानें, नर्सिंग के लिए भारत में एजुकेशन लोन कैसे मिलता है? नर्सिंग की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन कितना मिलता है?

यह भी देखें- हायर एजुकेशन के लिए चाहिए लोन तो इन टिप्स को करें फॉलो

नर्सिंग के लिए एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा?

How to get education loan for nursing

नर्सिंग जैसे मेडिकल फील्ड की पढ़ाई भारत में काफी महंगी है। प्राइवेट कॉलेजेस में इन कोर्सेस की फीस लाखों में हैं। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक नर्सिंग की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन देते हैं। किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन मिल सकता है। 

नर्सिंग के लिए एजुकेशन लोन कितना मिलता है? 

रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में नर्सिंग के कोर्स के लिए 40 लाख तक का लोन मिल सकता है। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल का खर्च, किताबें, लैब चार्ज और लैपटॉप का खर्च भी शामिल होता है। इस लोन के मिलने के बाद स्टू़डेंट को किसी भी तरह के खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। 

कैसे चुकाना होगा एजुकेशन लोन? 

नर्सिंग के लिए लिया गया एजुकेशन लोन चुकाना काफी आसान है। आमतौर पर सभी बैंक पढ़ाई पूरी होने के 1 साल बाद या फिर नौकरी मिलने के 6 महीने बाद से EMI लेना शुरू करते हैं। इससे स्टूडेंट नौकरी लगने के बाद आराम से अपना लोन चुका सकते हैं। आप 5 से 15 साल तक की आसान किश्तों में लोन की राशि चुका सकते हैं। 

एजुकेशन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? 

How to apply for education loan

एजुकेशन लोन लेने के लिए स्टूडेंट खुद ही संबंधित बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकता है। इसके लिए स्टूडेंट के पास एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिछले क्लास के मार्कशीट्स जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। 

यह भी देखें- जानिए आखिर कितने तरह के होते हैं एजुकेशन लोन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।