herzindagi
different types of education loan in india

जानिए आखिर कितने तरह के होते हैं एजुकेशन लोन

अगर किसी स्टूडेंट को पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद चाहिए होती है तो वह एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। एजुकेशन लोन को पढ़ाई के खर्च को कवर करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2023-07-30, 08:00 IST

पढ़ाई ना केवल हमारे जीवन में हमें सभ्य और संस्कारी बनाती है बल्कि यह हमारे लिए अपने पैरों पर खड़ा होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कई स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। अगर आप एजुकेशन लोन लेने जा रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं। 

अंडर ग्रेजुएट लोन 

different types of education loan

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अंडरग्रेजुएट लोन ले सकती हैं। जो भी स्टूडेंट विदेश में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करना चाहते हैं वह भी इस एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हायर सेकंडरी एजुकेशन पूरा करने के बाद ही ग्रेजुएशन करने के लिए स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भारत में पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन की व्यवस्था की गई है। 4 लाख रुपये तक के लोन के लिए आपको कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती, लेकिन अगर आप इससे ज्यादा के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो फिर आपको सिक्योरिटी देना अनिवार्य होता है। 

 इसे भी पढ़ें- जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च

करियर एजुकेशन लोन

यह लोन आप किसी भी करियर ओरिएंटेड कोर्स के लिए लिया जाता है। यह लोन आपको तब मिलता है जब आप किसी सरकारी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने करने के लिए आर्थिक मदद लेती हैं। 

लोन फॉर पेरेंट्स 

यह लोन उन पेरेंट्स के लिए होता है जो अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते और बैंक से पेरेंट्स लोन लेना चाहते हैं। लोन फॉर पेरेंट्स से कोई भी पेरेंट अपने बच्चे के लिए लोन लेकर उनकी पढ़ाई को पूरा करवा सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें-पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन 

बैचलर की डिग्री लेने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी डिप्लोमा या फिर हायर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन लिया जा सकता है। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।