फ्री टाइम में इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करना लोगों का फेवरेट टाइम पास बनता जा रहा है। इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते समय अक्सर ऐसी पोस्ट्स दिखाई देती हैं, जो हमारी पसंद की नहीं होती हैं। कई बार बेकार की पोस्ट्स के बीच एडल्ट या अराजक पोस्ट भी आ जाती है, जिससे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने का हमारा एक्सपीरियंस खराब हो जाता है।
इंस्टाग्राम एक एल्गोरिदम पर चलता है और उसी तरह का कंटेंट दिखाता है, जिसे कभी सर्च किया गया हो या फिर कभी देखा गया हो। हालांकि, एल्गोरिदम कभी-कभी हमारी पसंद को समझ नहीं पाता है और बेकार के पोस्ट दिखाने लग जाता है। ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम की सेटिंग्स ही हमारी फीड को सुधारने में मदद करती है।
जी हां, इंस्टाग्राम सेटिंग्स की मदद से आप बेकार, एडल्ट और अराजक पोस्ट्स को म्यूट कर सकती हैं, बल्कि उन अकाउंट्स को अनफॉलो भी कर सकती हैं, जिनका कंटेंट आपको पसंद नहीं आया है।
क्या आपके इंस्टाग्राम पर बेकार, गंदे, अराजक और परेशान करने वाले पोस्ट दिखाई दे रहे हैं? क्या आपकी इंस्टाग्राम फीड में ऐसे अकाउंट्स आ गए हैं, जिनकी पोस्ट देखना आपको बिल्कुल पसंद नहीं है? तो सबसे पहले अपना स्मार्टफोन उठाएं और उसमें इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
इसे भी पढ़ें: Instagram Live वीडियो डाउनलोड करने के लिए मदद करेगा यह तरीका, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या आपका बच्चा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है? क्या आपको हमेशा डर बना रहता है कि, कहीं आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर एडल्ट या अराजक कंटेंट तो नहीं देख रहा है? तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां हम बच्चों के इंस्टाग्राम पर नजर रखने की भी ट्रिक बता रहे हैं। (इंस्टाग्राम पर वायरल होने का तरीका)
इसे भी पढ़ें: पैरेंट्स हो जाइए खुश! अब बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नहीं रखनी पड़ेगी निगरानी, कंपनी ने बनाए टीनएजर्स के लिए नए नियम
किस सेटिंग की मदद से इंस्टाग्राम पर बेकार, गंदे और अराजक पोस्ट्स को कंट्रोल किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।