कल्पना कीजिए! अगर केवल 1 दिन गूगल शट डाउन हो जाए, तो पूरी दुनिया का क्या होगा? शायद सारे काम ठप हो जाएंगे और लोगों को बेचैनी होने लगेगी। आज गूगल के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है, किसी भी चीज को सर्च करने से लेकर शॉपिंग करने तक, हम गूगल सर्च इंजन का ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं, गूगल इमेज सर्च एक पावरफुल सर्च इंजन टूल है, जो यूजर्स को पूरे वेब से इमेज खोजने की अनुमति देता है। टेक्स्ट बेस्ड जानकारी खोजने के बजाय, Google इमेज सर्च आपको अपनी सर्च क्वेरी से संबंधित विजुअल खोजने में मदद करता है।
गूगल की स्थापना
वैसे तो, गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी, लेकिन कंपनी ने साल 2005 में पहली बार एनिवर्सरी मनाई थी। जब ऑफिशियल तौर पर Google Inc लॉन्च हुआ था। शुरुआती दौर में, केवल गूगल पर टैक्स्ट फॉर्मेट में ही सर्च किया जाता था। इमेज सर्च गूगल का हिस्सा नहीं था। गूगल में इमेज सर्च की शुरुआत को लेकर एक रोचक कहानी है, जिसे आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
जेनिफर लोपेज की ड्रेस बनी वजह
साल 2000 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में Jennifer Lopez ने शिरकत की थी और इस इवेंट में अमेरिकन एक्ट्रेस ने Versace की डिजाइन की हुई ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ग्रीन कलर की गाउन पर फूल-पत्तियों वाला प्रिंट था और ड्रेस देखने में बिल्कुल जंगल जैसी थी। जब इवेंट खत्म हुआ, तो गूगल पर जेनिफर लोपेज की ड्रेस को लेकर सर्च की बाढ़ आ गई।
गूगल इमेज सर्च लॉन्च हुआ
फिर, गूगल को समझ आया कि केवल टेक्स्ट से काम नहीं चलने वाला है, बल्कि इसमें इमेज सर्च जैसा टूल भी जोड़ना होगा। कंपनी ने फिर इमेज सर्च का ऑप्शन दिया और J. Lo. की ड्रेस गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड बन गया। साल 2015 में खुद गूगल के सीईओ Eric Schmidt ने स्वीकार किया था कि यूजर्स टेक्स्ट से ज्यादा कुछ और भी चाहते थे, लेकिन हमें समझ नहीं आ रहा था। फिर, J. Lo. इमेज सर्च लाने की बड़ी वजह बनी। आपको बता दें कि साल 2020 में मिलान फैशन वीक में Versace की इसी ड्रेस को पहनकर जेनिफर लोपेज ने रैंप वॉक किया था।
इसे भी पढ़ें - गूगल के ये इंटरेस्टिंग सर्चेज और उनके रिजल्ट आपको कर सकते हैं हैरान, आप भी करें अपने फोन में ट्राई
कौन हैं जेनिफर लोपेज?
जेनिफर लोपेज, जिन्हें J.Lo के नाम से भी जाना जाता है। वह एक अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस, डांसर और बिजनेस वुमन हैं। उन्होंने 1990 के दशक में अपने डेब्यू एल्बम On the 6 और फिल्म सेलेना से पॉपुलैरिटी पाई थी। वह On the Floor, Jenny from the Block, और Waiting for Tonight जैसे सुपरहिट गानों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मेड इन मैनहट्टन, हसलर्स और मैरी मी जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - social mediawikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों