GSSSB Recruitment 2025: 12वीं पास और ग्रेजुएशन करने के बाद आमतौर पर लोग सरकारी नौकरी पर लग जाते हैं। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड की ओर रुख करते हैं। गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा पदों पर जूनियर फार्मासिस्ट की वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप जूनियर फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप 14 जुलाई, 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जूनियर फार्मासिस्ट पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास क्या योग्यता होनी चाहिए।
जूनियर फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी फार्मा और डी फार्मा की डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी हो। अगर आप किसी और स्टेट से ताल्लुक रखते हैं,तो आपको हिंदी के साथ-साथ गुजराती भाषा की नॉलेज होनी चाहिए। अगर बात करें सिलेक्शन प्रोसेस का तो कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बाकी प्रोसेस के लिए मौका दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 28 जुलाई, 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर 28 जुलाई, 2025 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पहली बार देने जा रही हैं UGC NET की परीक्षा? नोट कर लें सीक्रेट टिप्स, एग्जाम में आएंगे काम
इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।
Image Credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।