CAA Online Portal: भारतीय नागरिकता पाने के लिए सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे?

CAA Citizenship Apply Online: सीएए के तहत भारत की नागरिकता के लिए कहां और कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आदि जानकारी के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

what is caa

CAA Citizenship Apply Online: भारत सरकार की ओर से देश में सीएए कानून को अब लागू कर दिया गया है। सीएए कानून पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत गैर-मुस्लिम शरणार्थियों के लिए जारी किया गया है। इसके अनुसार, अब दिसंबर 2014 से पहले भारत आए 6 धार्मिक अल्पसंख्यकों जैसे हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी को भारत की नागरिकता मिलेगी।

CAA कानून के लागू होते ही सालों से नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे लोगों में अब खुशी का माहौल है। इसी को देखते हुए सरकार ने Citizenship Amendment Act के लिए पोर्टल भी पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है। अब, भारतीय नागरिकता पाने के लिए आसानी से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही, इसके लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए यहां ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं।

सिटीजनशिप ऑनलाइन पोर्टल

CAA Citizenship Online Apply

भारत सरकार ने सीएए कानून के लागू होने के तुरंत बाद एक वेबसाइट लॉन्च की, जिसके जरिए गैर-मुसलमान अब भारतीय नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको indiancitizenshiponline.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर आपको सीएए से जुड़े सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे। इसके साथ ही, यहां FAQ की भी पूरी लिस्ट देखने को मिल जाएगी। सीएए कानून के तहत नागरिकता पाने के नियम आदि सभी जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

भारतीय नागरिकता पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

what is CAA details in hindi

  • नए नियमों के अनुसार, भारत की नागरिकता पाने के लिए सिर्फ दो ही डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
  • इसके लिए एक तो आवेदक को चरित्र के बारे में हलफनामा देना होगा।(सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए ऐप)
  • वहीं, दूसरा एप्लीकेंट को संविधान की 8वीं अनुसूची में दी गई भाषाओं में से किसी एक का ज्ञान होना जरूरी है।

CAA Citizenship के लिए कैसे करना है अप्लाई

CAA Citizenship Online Application process in hindi

  • भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले indiancitizenshiponline.nic.in पोर्टल पर जाना है।
  • अब नीचे स्क्रॉल करके देखें। यहां आपको Click to submit application for Indian citizenship Under CAA, 2019 का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज रीडायरेक्ट हो जाएगा।
  • यहां आपको अपना ऑफिशियल ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर एंटर करना है।
  • इसके बाद, बॉक्स में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को एंटर करके Continue बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद रजिस्टर किए गए मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • इसके बाद ओटीपी करते हुए आपको इन्फॉर्मेशन वेरीफाई करनी होगी।
  • फिर आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमें जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करते हुए आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
  • आखिर में आपको 50 रुपये का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें-देश के नागरिकों को जरूर पता होनी चाहिए CAA से जुड़ी ये खास बातें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- CAA Website, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP