12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में ग्रेजुएशन करते हैं। हालांकि वर्तमान में साइंस सब्जेक्ट में बीएससी करने के अलावा छात्र बीएससी एग्रीकल्चर की तरफ रूख कर रहे हैं। अगर आप इस साल एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से स्नातक करने का प्लान और आगे इसमें किस फील्ड करियर बना सकते हैं यह जानना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि एग्रीकल्चर में BSc करने के बाद आप किन-किन फील्ड्स में जॉब्स कर सकते हैं।
इस कोर्स के दौरान छात्र कृषि की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने, नई तकनीकों का इस्तेमाल करने और फसल उत्पादन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कौशल प्राप्त करते हैं। कृषि में बीएससी पूरा करने के बाद, आप अन्य भूमिकाओं के अलावा कृषि अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी या फील्ड अधिकारी के रूप में सरकारी नौकरी कर सकते हैं, जिसके लिए अक्सर यूजीसी-नेट या आईबीपीएस एसओ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यकता होती है।
एग्रीकल्चर बीएससी ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट फसल उत्पादन, कृषि भूमि की देखभाल और कृषि सुधार में काम कर सकते हैं। कृषि विज्ञान के विशेषज्ञ किसानों को बेहतर कृषि पद्धतियों और फसल उत्पादन तकनीकों से संबंधित सलाह देते हैं।
यदि आपको बागबानी में रुचि है, तो आप पौधों, फलों, फूलों और सब्जियों की उगाई और देखभाल में अपना करियर बना सकते हैं। BSc एग्रीकल्चर के बाद, आप बागवानी में करियर बना सकते हैं, जहां आप पौधों की नस्ल सुधार, उर्वरक प्रबंधन और जलवायु के अनुकूल खेती पद्धतियों पर काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप बागवानी प्रोडक्ट की मार्केटिंग, प्रोसेसिंग एंड एक्सपोर्ट में भी काम कर सकते हैं।
कृषि के विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग, प्रबंधन और वितरण में इस क्षेत्र में कई अवसर होते हैं। आप कृषि उत्पादों की बिक्री, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर मार्केटिंग में कार्य कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Indian Coast Guard में जॉब पाने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है? जानें पूरी प्रक्रिया
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप पशुपालन फील्ड में करियर बना सकते हैं। इसमें आप पशुओं की देखभाल, नस्ल सुधार, पशु आहार और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काम कर सकते हैं।
कृषि इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए BSc एग्रीकल्चर के बाद आप कृषि से संबंधित तकनीकी और इंजीनियरिंग पहलुओं पर काम कर सकते हैं। इस क्षेत्र में कृषि उपकरणों, मशीनरी, सिंचाई प्रणालियों, और जल प्रबंधन प्रणालियों का डिज़ाइन और सुधार किया जाता है। कृषि इंजीनियरिंग में काम करने से आप कृषि उत्पादन को बढ़ाने, संसाधनों का कुशल उपयोग करने और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद कर सकते हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद इस क्षेत्र में आप नए कृषि उत्पादों और फसलों पर शोध कर सकते हैं, जिससे कृषि उत्पादकता बढ़े और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचे। इसके अलावा आप कृषि पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में पर्यावरणीय मुद्दों, जलवायु परिवर्तन और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर पर काम कर सकते हैं। आप इस क्षेत्र में शोध और समाधान तैयार करने में मदद कर सकते हैं।
BSc एग्रीकल्चर के बाद कृषि सलाहकार के रूप में करियर बना सकते हैं। इसके तहत आप किसानों, कृषि कंपनियों और सरकारी संस्थाओं को कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान और सलाह दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए किन विषयों पर होनी चाहिए पकड़ और योग्यता?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।