मोबाइल में हाई क्वालिटी गेम खेलना और भी होगा आसान, फॉलो करें ये टिप्स

मोबाइल में हाई क्वालिटी गेम खेलने में आपको भी होती है परेशानी तो इन टेक टिप्स को फॉलो करके परेशानी को दूर कर सकते हैं।

 

gaming tips and tricks on mobile

आजकल मोबाइल पर गेम खेलना आम बात है। मोबाइल पर गेम खेलना सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेलना पसंद करती हैं। इसलिए गेमिंग की डिमांड को देखते हुए मोबाइल कम्पनियां भी मार्केट गेमिंग स्मार्टफ़ोन पेश करती रहती हैं।

लेकिन कुछ दिनों बाद मोबाइल स्लो काम करने लगता है और जब गेम खेलने बैठते हैं बहुत परेशानी होती है। ऐसे में अगर आपको भी मोबाइल में हाई क्वालिटी गेम खेलने के परेशानी होती है तो हम आपको कुछ बेस्ट टेक टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से मोबाइल में गेम खले सकते हैं। आइए जानते हैं।

रैम का ध्यान रखें

mobile gaming tips and tricks

मोबाइल आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो सबसे पहले आपको रैम पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर मोबाइल में रैम अधिक नहीं है तो फिर आप कितना भी मेहनत कर लें गेम सही से खले नहीं पाएंगे।

ऐसे में किसी भी हाई क्वालिटी गेम को खेलने से पहले आपको रैम को क्लियर करना होगा। कई बार मोबाइल में ऐसे कई एप ओपन होते है जिसकी वजह से गेम सही से नहीं खेल पाते हैं। इसलिए बैकग्राउंड में खुले एप को बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें:घर के लिए प्रोजेक्टर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगा अफसोस

स्टोरेज का रखें ध्यान

how to make phone screen smooth for gaming

यह अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल में पॉवरफूल हार्डवेयर होने के बाद भी गेम सही से नहीं खेल पाते हैं और इसकी वजह मोबाइल में स्पेस की कमी होती है। अगर मोबाइल में ज़रूरत के हिसाब से स्टोरेज नहीं है तो गेम खलने में परेशानी होती है।(फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट फीचर्स)

कहा जाता है कि अलग गेम 1-2gb के बीच में है तो कम से कम 4-5gb स्टोरेज मोबाइल में होना चाहिए। अगर मोबाइल में बिना ज़रूरत के कई सारे एप्लीकेशन पड़े हुए तो आप उसे डिलीट कर दें।

गेम मोड का इस्तेमाल करें

Tech Tips for Mobile Gamers

आजकल कई फ़ोन कम्पनियां मोबाइल में गेम मोड का देती हैं। यह मोड गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कभी बेस्ट माना जाता है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल में गेम मोड का ऑप्शन है तो फिर आपको उसे ऑन कर सकते हैं।

मोबाइल गेम मोड ऑन रखने से गेम का एक्सपीरियंस भी मिलता है और मोबाइल पर कोई अन्य प्रभाव भी नहीं पड़ता है। हालांकि कई मोबाइल में यह ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में आप गेम मोड मोबाइल का इस्तेमाल करके उसे ख़राब होने से भी बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:होम थिएटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगा अफसोस

DND का करें इस्तेमाल

कई लोगों का मानना है कि गेमिंग एक्सपीरियंस का आनंद उठाने के लिए मोबाइल को DND मोड पर भी रख सकते हैं। इससे बैकग्राउंड ओपन अन्य ऐप अपने आप बंद हो जाते हैं और गेम स्मूथ चलता है। इसके अलावा मोबाइल को समय-समय पर रिफ्रेश करना भी एक बेस्ट उपाय माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP