रास्ते में मोबाइल से और घर पर म्यूजिक सिस्टम से गाना सुनने का शौक लगभग हर किसी को होता है। खासकर वीकेंड वाले दिन कुछ बेहतरीन सॉन्ग के साथ खाना बनाना, घर की सफाई करना आदि काम करने का एक अलग ही मज़ा होता है। 'वीकेंड में मैं (लेखक) होम थिएटर में पसंदीदा गाना चालू करता हूं और 1 घंटे के अंदर इन सभी कामों खत्म कर लेते हूं'।
किसी विशेष मौके पर होम थिएटर से गाना सुनने का भी एक अलग ही मज़ा होता है। जिनके पास होम थिएटर नहीं होता वो छोटे-छोटे स्पीकर से ही काम चला लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए होम थिएटर लेने का प्लान बना रहे हैं और बाद में अफ़सोस नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आइए जानते हैं।
स्पेस का रखें ध्यान
होम थिएटर खरीदने से पहले आपको सबसे पहले किसी बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है तो वो है स्पेस यानी जगह। जी हां, होम थिएटर सेट करने या लगाने के लिए जगह की ज़रूरत पड़ती है, क्योंकि एक होम थिएटर के साथ कई सारे छोटे-छोटे स्पीकर्स होते हैं। अगर घर में स्पेस काम है तो फिर आपको कम स्पीकर वाले होम थिएटर लेने की ज़रूरत है। ऐसे कई होम थिएटर मिल जाएंगे जो कम स्पीकर होने बाद भी साउंड क्वालिटी के मामले में बेस्ट होते हैं।
इसे भी पढ़ें:अपने मोबाइल से हाई क्वालिटी वीडियो शूट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
मार्केट का जायजा ज़रूर लीजिए
बोला जाता है कि किसी भी सामान को लेने से पहले मार्केट में जायजा लेना बहुत ज़रूरी होता है। ऐसा नहीं कि किसी दुकान में गए और बिना सोचे समझे किसी भी होम थिएटर को खरीद लिया। एक से दो दुकान में विजिट करें और कुछ होम थिएटर को कम्पेयर करने के बाद ही खरीदने का प्लान करें। इससे कीमत, फीचर और अन्य चीजों की जानकारी भी मिल जाती हैं, जिसके बाद होम थिएटर खरीदना आसान होता है।(बेस्ट इन्वर्टर बैटरी खरीदने के टिप्स)
साउंड क्वालिटी चेक करें
घर के लिए होम थिएटर खरीदने से पहले साउंड क्वालिटी चेक करना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि हर चीज इसी पर निर्भर है। इसके लिए आप जिस होम थिएटर को सेलेक्ट कर रहे हैं उसे टीवी और मोबाइल से बजाकर एक से दो बार ज़रूर चेक करें। अगर आवाज फटी-फटी आ रही हो या भी बेस साउंड सही नहीं तो फिर आपको खरीदने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि बेस साउंड किसी भी होम थिएटर के बहुत मनाये रखता है।(बेस्ट पेन ड्राइव खरीदने के टिप्स)
एडवांस फीचर्स होना चाहिए
जी हां, आज के समय में एडवांस फीचर्स वाले होम थिएटर सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। एडवांस फीचर्स यानी टीवी से भी कनेक्ट हो जाए या फिर मोबाइल/ब्लूटूथ से भी कनेक्ट हो जाए। इसे अलावा साउंड को अपने अनुसार सेट करने का फीचर्स भी होना चाहिए। कई होम थिएटर में साउंड सेट करने का फीचर्स नहीं होता है। ऐसे में आप एडवांस फीचर्स वाला ही होम होम थिएटर खरीदने का प्लान करें।
इसे भी पढ़ें:15 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये फोन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट
गारंटी और वारंटी का रखें ध्यान
होम थिएटर हो या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान हो, गारंटी और वारंटी चेक करना बहुत ज़रूरी होता है। अगर ख़राब होता है या फिर कोई दिक्कत होती है तो आप उसे आसानी से बनवा सकते हैं या फिर बदल भी सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@futurecdn,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों