जानें क्या है OTP Scam? ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

अगर आपको कोई ट्रांजैक्शन करने के लिए ओटीपी नहीं मिला है, तो तुरंत अपने बैंक अकाउंट को ट्रैक करें और बैंक को भी बताएं। इसके साथ ही बचने के लिए ये 5 तरीके अपनाएं।

How I stop a scammer using my bank account

ओटीपी स्कैम में, फ्रॉड करने वाले किसी अनजान व्यक्ति से बात करते समय आपके फ़ोन पर एक ओटीपी भेजते हैं। फिर, वे ओटीपी देखकर ऐसा दिखाते हैं कि सामने वाला व्यक्ति पूछ रहा है कि आप कितने बजे पहुंचे। उदाहरण के लिए, अगर सामने वाला व्यक्ति पूछता है कि आप कितने बजे पहुंचे और ओटीपी 1055 है, तो बात करने वाला व्यक्ति कहेगा 10 बजकर 55 मिनट पर। इस तरह, ओटीपी शेयर हो जाता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

How can we prevent online scams and frauds,

ओटीपी स्कैम से बचने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें

  • अगर आपको कोई ट्रांजैक्शन करने के लिए ओटीपी नहीं मिला है, तो तुरंत अपने बैंक अकाउंट को ट्रैक करें और बैंक को भी बताएं।
  • किसी अनजान को मदद के लिए फोन न दें।
  • अपने ओटीपी, व्यक्तिगत जानकारी और खाते की जानकारी को निजी रखें।
  • किसी से भी अपना ओटीपी शेयर न करें।
  • किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल मांगने पर सावधान रहें।
  • अगर कोई आपसे कॉल करने के लिए कोई बहाना दे, जैसे कि बैटरी खत्म हो गई है, तो सावधान रहें।
  • ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
  • किसी भी तरह का ओटीपी मांगने वाले व्यक्ति को हमेशा वेरीफाई करें।
  • किसी भी व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले लिंक या वेबसाइटों पर भरोसा न करें।
  • जालसाज लेन-देन में मदद करने या बेहतर सेवाएं प्रदान करने के झूठे वादे करके आपको लुभाने की कोशिश करेंगे।
  • अगर जालसाज के प्रयास सफल होते हैं, तो वे आपको अनधिकृत लेन-देन पूरा करने के लिए धोखा देंगे या यहां तक कि पहचान की चोरी का कारण भी बनेंगे।
How can prevent online scams and frauds,

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद सबसे पहले करें ये काम

एसएमएस या ईमेल के जरिए से हो सकता है स्कैम

सरकार ने ओटीपी के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एक अलर्ट सिस्टम तैयार करने का विचार किया है। इस प्रणाली में, अगर कोई जालसाज धोखे से ग्राहकों की ओटीपी हासिल कर लेता है, तो इसकी चेतावनी उस व्यक्ति को चली जाएगी और ठगी को रोका जा सकेगा। ओटीपी का मतलब है वन टाइम पासवर्ड। यह एक अस्थायी, सुरक्षित पिन-कोड होता है, जो आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए भेजा जाता है। यह केवल एक सत्र के लिए वैध होता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ट्रांजैक्शन करने जैसी हर एक्टिविटी के लिए ओटीपी भरना होता है। जब आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं।

ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) एक अत्यंत गोपनीय कोड होता है। इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर आप अपना ओटीपी किसी के साथ साझा करते हैं, तो आप अनिवार्य रूप से उन्हें अपनी ऑनलाइन पहचान तक पहुंच प्रदान करते हैं। हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल आपके अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है QR Code Scam? डिलीवरी के नाम पर हो रही ठगी से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

prevent online scams and frauds,

हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं

अगर आप किसी को अपना ओटीपी देते हैं, तो आप उन्हें अपनी ऑनलाइन पहचान तक पहुंच प्रदान करते हैं। हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल आपके अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान हो सकता है।

ओटीपी एक सिक्योरिटी कोड होता है, जो ज्यादातर 6 से लेकर 8 अंकों का होता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ट्रांजैक्शन करने जैसी हर एक्टिविटी के लिए ओटीपी भरना होता है। जब आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। ओटीपी भरने के बाद ही आपका ट्रांजैक्शन पूरा होता है। इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी एक वैलिडिटी होती है जिसके खत्म होते ही ये ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP