विवाह जीवन में खुशी, उत्साह और सपनों से भरे एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होता है। हालांकि, इस खुशी में और रंग भरने के लिए वित्तीय नियोजन का होना बेहद महत्वपूर्ण होता है। तो चलिए जानते हैं कि एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए आप अपनी वित्तीय फिटनेस की योजना कैसे बना सकते हैं। इसके लिए हमने सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और द रिचनेस प्रिंसिपल किताब के लेखक तारेश भाटिया से बातचीत की है। उन्होंने कई सारे टिप्स बताए हैं, जिन्हें हम आगे आपके साथ साझा कर रहे हैं।
संयुक्त वित्तीय निर्णय है जरूरी
अंतिम निर्णय 'केवल मैं' लेने के बजाय, यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए। धन निवेश, बचत और रिटर्न से संबंधित सभी निर्णय दोनों भागीदारों को मिलकर लेने चाहिए। इससे आप फ्यूचर के लिए अच्छी सेविंग तो करेंगे ही। साथ में आपके आपसी संबंध में खुशियां बरकरार रहेंगी।
संयुक्त बचत खाता के बारे में सोचें
तय करें कि संयुक्त बचत खाता रखना है या नामांकन शर्तों के साथ व्यक्तिगत खाते बनाए रखना है। अगर आप ज्वाइंट खाता रखते हैं, तो आपकी ही सुविधा होगी। ऐसे में, आप दोनों में से कोई भी एक बैंक के काम जैसे पैसे निकालना या जमा करना आदि कर सकते हैं। इसके अलावा, शादी के बाद बैंक में जहां कहीं भी आपके माता-पिता का नाम है, उसे अपने जीवनसाथी के नाम में बदलें। इसमें बैंक खाते, निवेश और बीमा पॉलिसियां शामिल होती हैं।
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चुनें
एक संयुक्त स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चुनना बेहद जरूरी है, जिससे आप भविष्य में परिवार के और सदस्यों को जोड़ सकते हैं। 10 लाख रुपये के मूल कवर पर विचार कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने और अपने जीवनसाथी के लिए प्रमुख बीमारियों को कवर करने वाली एक व्यापक गंभीर बीमारी बीमा पॉलिसी का विकल्प भी चुन सकते हैं।
इमरजेंसी के लिए पहले ही करें प्लानिंग
आप अपनी सैलरी से 3-6 महीने के घरेलू खर्चों को कवर करने के लिए एक पैसे अलग कर सकते हैं। इसके साथ ही इमरजेंसी के लिए भी कुछ अमाउंट पहले से ही तय करके रख सकते हैं। इससे विपत्ति आने पर आपको अचानक लॉस का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके ऊपर अचानक पैसों का भार भी नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें-मां बनने की हो रही है प्लानिंग? तो पहले ही कर लें फाइनेंस से जुड़ी ये तैयारियां
वसीयत और संपत्ति बनाने की योजना
अपने जीवनसाथी के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए आप संपत्ति बढ़ाने की योजना बना सकते हैं। इसमें आपका घर, कार, बैंक लॉकर और निवेश आदि शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-घरेलू खर्चों के साथ भी आप कर सकती हैं हर महीने 5000 तक की बचत, अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स
खर्च और बचत को संतुलित करना
खर्च करने के पैटर्न को पहचानें और यह सुनिश्चित करने के लिए समायोजन करें कि दोनों भागीदार अपने वित्तीय लक्ष्यों में संरेखित हैं। यदि एक साथी खर्च करने वाला और दूसरा बचत करने वाला है, तो खुली चर्चा और आपसी समझौते के माध्यम से संतुलन बनाए रखने में ही भलाई है।
इन चरणों का पालन करके, आप वैवाहिक जीवन में एक सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित कर सकते हैं और साथ मिलकर एक मजबूत वित्तीय नींव तैयार कर सकते हैं। सुखी और आर्थिक रूप से स्थिर वैवाहिक जीवन के लिए आज से ही योजना बनाना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें-क्या होता है फाइनेंशियल गोल? जिसमें कम पैसों में भी ऐसे कर सकते हैं प्लानिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों