'बालिका वधू' की भाभो याद है आपको? बिल्कुल ठेठ राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल करने वाली तेज-तर्रार दादी। ऐसे कई किरदार हमने फिल्मों और टीवी सीरियल में देखे हैं जो अपनी छाप छोड़ जाते हैं। किसी सीरीज में अगर कोई किरदार रीजनल डायलेक्ट को पकड़ लेता है, तो कितना अच्छा लगता है। हम आए दिन राजस्थान की रीजनल डायलेक्ट की झलक कहीं ना कहीं देखते रहते हैं। अब 'खम्मा घणी' का मतलब भी ठीक से जान गए हैं, लेकिन बाकी शब्दों का क्या?
हरजिंदगी अपनी UPskill सीरीज के तहत आपको किसी ना किसी तरह की नई जानकारी से अवगत करवा रही है। पिछले कुछ दिनों से हमने रीजनल भाषाओं के बारे में बताया है और इसी कड़ी में आज कुछ राजस्थानी शब्दों के बारे में जान लेते हैं।
1. चोखो (Chokho)
यहां लिट्टी-चोखा वाले चोखे की बात नहीं हो रही है। चोखा मतलब होता है अच्छा या बढ़िया। 'घणा चोखा लागे से' जैसे वाक्य का मतलब होगा, बहुत अच्छा लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी डिक्शनरी में जरूर शामिल करें ये फनी बिहारी शब्द, जानें उनके मतलब
2. कोणी/कोनी (Koni)
यह उन शब्दों में से एक है जिसके एक साथ कई मतलब हो सकते हैं। कोणी से साधारण तौर पर मतलब निकाला जाता है- कोई बात नहीं। पर 'अठे कार पार्क कोणी करना' का मतलब बिल्कुल अलग हो जाएगा। यहां कोणी का मतलब होगा बिल्कुल नहीं। इस पूरे वाक्य का मतलब होगा, यहां कार पार्क बिल्कुल नहीं करनी है।
3. खम्मा घणी (Khamma-Ghani)
राजस्थान टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस शब्द का मतलब शेयर किया गया था। अधिकतर लोग खम्मा घणी का मतलब नमस्ते से समझते हैं, लेकिन खम्मा शब्द 'क्षमा' से अवतरित हुआ है। ऐसे ही घणी का मतलब है 'बहुत सारा/सारी'। ऐसे में खम्मा घणी सिर्फ नमस्ते नहीं बल्कि आदर और सत्कार दिखाने का एक तरीका है।
Now that’s a royal greeting indeed! Khamma stems from the word ‘kshama’ meaning forgiveness and ghani means ‘a lot of’. This is a greeting which is deeply rooted in humility and Rajasthan’s culture of hospitality.
— Rajasthan Tourism (@my_rajasthan) June 3, 2020
.
.@incredibleindiapic.twitter.com/oGxEUbmQeW
4. कित्ता/कितरा (kitta/ kitra)
इसका मतलब होता है- कितना। कित्ता पैसा या कितरा पैसा मतलब होता है - कितना पैसा।
5. आंबली (Aambli)
राजस्थानी बोली में आंबो का मतलब होता है आम और आंबली का मतलब होता है इमली। अधिकतर लोग इन दोनों में कन्फ्यूज हो जाते हैं।
6. बडेरा (Badera)
बडेरा शब्द वैसे तो कई बोलियों में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह राजस्थान से प्रमुख है। बडेरा का एक मतलब होता है बड़ा, दूसरा मतलब है पुरखे या एनसिस्टर्स।
7. ब्याव (Byav)
आंबली की तरह ही ब्यागी और ब्याव दो अलग शब्द हैं जिन्हें कई बार एक दूसरे के स्थान पर गलती से इस्तेमाल कर लिया जाता है। हालांकि, इन दोनों का मतलब बिल्कुल अलग है। ब्याव का मतलब है शादी और ब्यागी का मतलब है किसी जानवर की डिलीवरी।
8. चौबारो (Chaubaro)
चौबारा और छज्जा दोनों अलग होते हैं। छज्जा जहां दीवार से बाहर निकले हुए छत के भाग को दर्शाता है, वहीं चौबारा मतलब पहले फ्लोर का एक कमरा जो चारों तरफ से खुला हुआ हो।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है इन इंदौरी शब्दों का मतलब?
9. हिवड़ो (Hivado)
हिवड़ो का मतलब है दिल। हालांकि, आम बोलचाल की भाषा में किसी बहुत करीबी इंसान को भी हिवड़ो या हिवड़ा कह दिया जाता है। फिल्म 'हम साथ साथ हैं' का एक गाना भी इसी शब्द पर आधारित था।
10. झीनी (Jheeni)
'झीनी रे झीनी रे झीनी चदरिया झीनी रे' वाला गाना आपने सुना है? इंडियन फोक पल्स पॉप म्यूजिक का मिक्स यह गाना काफी फेमस है। झीनी शब्द का अर्थ होता है पतला या हल्का। यहां भी चादर को पतली या बहुत हल्की कहा जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों