कोलाज से लेकर मैसेज में AI तक, इंस्टाग्राम लेकर आया कमाल के फीचर्स...देखें लिस्ट

साल 2024 के खत्म होने से पहले इंस्टाग्राम ने बैक-टू-बैक नए फीचर लॉन्च किए हैं। नए फीचर्स में मैसेज में AI के इंट्रोडक्शन से लेकर कोलाज फीचर तक शामिल है। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं इंस्टाग्राम के नए फीचर्स के बारे में।
Instagram New Features

डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर सिर्फ दोस्तों या फैमिली को दिखाने के लिए तस्वीरें या वीडियो पोस्ट नहीं की जाती हैं। आज के समय में सोशल मीडिया से लोग लाखों और करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। यही वजह है कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए-नए फीचर लॉन्च हो रहे हैं। मेटा कंपनी ने भी साल 2024 के खत्म होने से पहले इंस्टाग्राम पर नए फीचर इंट्रोड्यूस किए हैं।

इंस्टाग्राम पर हाल-फिलहाल में मैसेज में AI, शेड्यूल और क्रिएटिव कोलाज जैसे कई फीचर लाए गए हैं। नए फीचर्स ने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहतर करने में मदद की है। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं इंस्टाग्राम ने कौन-कौन से नए फीचर लॉन्च किए हैं और इनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

चैट में AI से मैसेज शेड्यूलिंग तक, इंस्टाग्राम लेकर आया नए कमाल के फीचर्स

चैट में AI

Instagram introduces AI in chat

इंस्टाग्राम ने चैट में AI का इस्तेमाल पूरी तरह से लागू कर दिया है। अब आप AI की मदद से अपना मैसेज लिख सकती हैं और उसे अपने अनुसार बदल भी सकती हैं। चैट में मेटा AI फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले जिस शख्स को मैसेज करना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें। अब टेक्स्ट बार में कोई शब्द या वाक्य लिखें। लिखना शुरू करने के बाद टेक्स्ट बार में नीले रंग की एक पेंसिल दिखाई देगी। इस पेंसिल को क्लिक करें।

पेंसिल क्लिक करने के बाद Meta AI की विंडो ओपन हो जाएगी, इसमें आप अपने मैसेज को रीफ्रेज, मजेदार बनाने के साथ-साथ उसके व्याकरण आदि को भी ठीक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर आया WhatsApp जैसा फीचर, अब फैमिली और फ्रेंड्स को ट्रैक करना होगा और भी आसान

कोलाज फीचर

इंस्टाग्राम ने हाल-फिलहाल में कोलाज फीचर भी लॉन्च किया है। इस फीचर को कुछ लोग रीकैप 2024 भी कह रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप एक बार में अपनी कई मनपसंद तस्वीरों और वीडियो को एक साथ पोस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फोटो-वीडियो के साथ आप म्यूजिक, टेक्सट और दूसर क्रिएटिव एलिमेंट्स को भी एड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने कोलाज फीचर में कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स भी एड किए हैं। इन टेम्पलेट्स और इफेक्ट्स की मदद से आप मिनटों में कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।

कोलाज फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे इंस्टाग्राम एप की स्क्रीन के बीच में नीचे की तरफ दिखने वाले + बटन पर क्लिक करें और रील चुनें। रील पर क्लिक करने के बाद टेम्पलेट्स पर क्लिक करें। यहां आपको कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स मिल जाएंगे, जिसमें आप अपनी फोटोज और वीडियो एड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पैरेंट्स हो जाइए खुश! अब बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नहीं रखनी पड़ेगी निगरानी, कंपनी ने बनाए टीनएजर्स के लिए नए नियम

मैसेज शेड्यूल

इंस्टाग्राम पर पहले रील, फोटो या वीडियो को पोस्ट करने से पहले शेड्यूल करने का ऑप्शन उपलब्ध था। लेकिन, अब मैसेज भी शेड्यूल करने का फीचर आ गया है। इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज में जाकर मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है। कमाल की बात यह है कि इस फीचर में 29 दिन पहले किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जिस शख्स को आप शेड्यूल मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।

चैट ओपन करने के बाद अपना मैसेज लिखें। मैसेज लिखने के बाद सेंड करने वाले एरो पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करके रखें। आपके प्रेस करने के बाद मैसेज शेड्यूल करने के लिए विंडो ओपन हो जाएगी। अब आप आसानी से डेट और टाइम के साथ अपना मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स क्या हैं और कैसे काम करते हैं, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP