बेकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है। दिवाली से पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस नई भर्ती के तहत देशभर की ब्रांच में रिक्त पदों को भरा जाएगा। अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। अगर आप अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो 24 अक्टूबर 2024 तक, ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस विभाग में निकली भर्ती में बिना पढ़ें-लिखें लोग आवेदन कर पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम
बैंक की इस नई भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार की कम से कम उम्र 20 साल होनी चाहिए। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऊपरी उम्र 28 साल तय की गई है। वहीं नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिल सकती है। बता दें, उम्मीदवार की उम्र कैलकुलेशन 30 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 150 रुपए + जीएसटी जमा करना होगा। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए + GST फीस जमा करनी होगी। पीडब्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क है।
बता दें, एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही राज्य की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अलग-अलग राज्यों में रिजर्व और अनरिजर्व कैटेगरी के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2024 अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रति महीना 9 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी 67 हजार रुपये वाली सरकारी नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2024 अप्रेंटिस पदों पर सेलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों के 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों पर ध्यान दिया जाएगा।
मेरिट लिस्ट कंप्यूटर के द्वारा तैयार की जाएगी। इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का नाम होगा, जिन्होंने ऑनलाइन अप्लाई किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस नई भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट की जा सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।