जानिए किस वक्त फोन को चार्जिंग पर लगाना होता है सही

Battery Charging Tips: अक्सर लोग अपने फोन को चार्जिंग पर तभी लगाते हैं जब उनके फोन की बैटरी 1 प्रतिशत होती है, लेकिन क्या 1 प्रतिशत पर फोन को चार्ज करना सही होता है? चलिए हम आपको बताते हैं। 

 
percentage at which you should charge your phone

मोबाइल फोन हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आप कॉल से लेकर शॉपिंग तक सबकुछ मोबाइल फोन से कर सकती हैं। वैसे तो आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर रोज करती ही होंगी, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि स्मार्टफोन को जब आप चार्जिंग पर लगाती हैं, तो इससे स्मार्टफोन पर किस प्रकार से प्रभाव पड़ता है? अगर आप अपने स्मार्टफोन को तब चार्जिंग पर लगाती हैं जब उसमें एक प्रतिशत बैटरी रह जाती है, तो क्या ऐसा करना सही है? चलिए जानते हैं।

फोन को कब चार्ज करना चाहिए?

know at what percentage you should charge your phone

अगर आप फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फोन को 20% होने पर ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए। क्योंकि यह बेहद जरूरी है कि जब आप फोन को चार्जिंग में लगाएं तो उसमें 20 प्रतिशत बैटरी पहले से मौजूद हो।

आपको बता दें कि अब ज्यादातर फोन में लिथियम बैटरी होती है और इन्हें लगातार चार्ज करते रहने से फोन की लाइफ लंबी बनी रहती है वहीं पहले पुराने फोन में दूसरे प्रकार से बनी हुई बैटरी आती थी और इनके काम करने का तरीका अलग होता जिसके कारण लोगों को 50 प्रतिशत बैटरी पर ही फोन चार्ज करने की सलाह दी जाती थी।

इसे भी पढ़ेंःघर पर बनाएं स्टाइलिश फोन कवर

कितना चार्ज करना चाहिए फोन?

अधिकतर लोगो फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर लेते हैं जिससे यह लगता है कि फोन लंबे समय तक चलेगा और उन्हें बार-बार फोन को चार्ज नहीं करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा करना फोन की बैटरी के लिए सही नहीं है इसलिए जब भी आप फोन चार्ज करें, तो यह ध्यान रखें कि उसे पूरी तरह 100 प्रतिशत चार्ज ना करें। कोशिश करें कि फोन 100 प्रतिशत से थोड़ा कम चार्ज हो जैसे 98 प्रतिशत या फरि 95 प्रतिशत। इससे आपके फोन की बैट्ररी लाइफ पर काफी असर पड़ता है और आपके फोन की बैटरी जल्दी खराब नहीं होती है।इसे भी पढ़ेंःपुराने स्मार्टफोन को इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

बैटरी को ड्रेन होने से कैसे बचाएं?

ज्यादातर लोग अपने फोन में ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो बहुत ज्यादा स्टोरेज लेते हैं इससे बैटरी भी बहुत जल्दी ड्रेन होती है और स्टोरेज की परेशानी बार-बार फोन में आ जाती है। इसलिए आपको बहुत हैवी ऐप फोन में नहीं रखने चाहिए और ऐसे ऐप फोन में नहीं रखने चाहिए जो आप बहुत कम यूज करती हैं क्योंकि वह ऐप भी आपकी बैटरी को कम करते हैं। बेहतर होगा अगर आप समय-समय पर अपने फोन के स्टोरेज को भी साफ करती रहें।

तो ये थी जानकारी स्मार्टफोन से जुड़ी हुई। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP