herzindagi
benefits of interview coaching

इंटरव्यू कोचिंग से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे, जानें

अगर आप एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप इंटरव्यू कोचिंग की मदद ले सकते हैं। इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-10, 08:05 IST

हम सभी अपने जीवन में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं, जिससे हम अपने करियर में तरक्की कर सकें। कई बार यह देखने में आता है कि हमारे पास स्किल्स भी होते हैं, लेकिन फिर भी हम एक अच्छी नौकरी हासिल करने से चूक जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारी सही तरह से तैयारी नहीं होती है। ऐसे में हम इंटरव्यू के दौरान नर्वस हो जाते हैं या फिर खुद को सही तरह से प्रेजेंट नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में एक अच्छा उपाय होता है कि इंटरव्यू कोचिंग ली जाए। इंटरव्यू कोचिंग से आपको बहुत अधिक मदद मिलती है। यह आपके इंटरव्यू स्किल्स को बेहतर करने से कॉन्फिडेंस को बिल्डअप करने में मददगार है। अक्सर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इंटरव्यू कोचिंग से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

बढ़ता है आत्मविश्वास 

interview coaching and its benefits

किसी भी इंटरव्यू में क्लीयर होने के लिए जरूरी है कि आप पूरी तरह से आत्मविश्वासी नजर आए। जब आप इंटरव्यू कोचिंग लेते हैं तो इस दौरान आप मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस करते हैं। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। रियल इंटरव्यू के दौरान आप खुद को अधिक आत्मविश्वासी महसूस करते हैं। जिससे आप खुद को बेहद तरीके से पेश कर पाते हैं और साथ ही साथ, इंटरव्यू के प्रश्नों का जवाब दे पाते हैं। 

कम्युनिकेशन स्किल्स होते हैं इंप्रूव

इंटरव्यू के दौरान सिर्फ सवालों के जवाब देना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आप किस तरह से जवाब देते हैं, यह काफी अहम् होता है। जब आप इंटरव्यू कोचिंग लेते हैं तो इससे आपके कम्युनिकेशन स्किल्स इंप्रूव होते हैं। कोचिंग के जरिए वर्बल और नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन दोनों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। जिससे आपको एक अच्छी जॉब मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। 

मिलता है फीडबैक 

job and career tips

इंटरव्यू कोचिंग के दौरान कोच मॉक इंटरव्यू सेशन आर्गेनाइज करते हैं। इंटरव्यू के बाद आपको पर्सनलाइज्ड फीडबैक मिलता है। ये सभी फीडबैक आपको इंप्रूव करने में मदद करते हैं। मॉक इंटरव्यू के जरिए आपको अपनी कमियों के बारे में पता चलता है, जिन्हें सुधारकर आप रियल इंटरव्यू में खुद को बेहतर तरीके से पेश कर पाते हैं। 

इसे भी पढ़ें : पहली जॉब में कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 3 टिप्स 

कम होती है घबराहट 

इंटरव्यू से पहले घबराहट होना आम बात है। लेकिन जब आप इंटरव्यू कोचिंग लेते हैं तो वे अपनी कोशिशों से आपको अधिक कॉन्फिडेंट (कॉन्फिडेंट होने के लिए क्या करें) बनाते हैं। इतना ही नहीं, कोचिंग के दौरान मॉक इंटरव्यू में आपको जवाब देने के बेहतर तरीकों के बारे में बताया है। यह कोचिंग आपको दबाव में भी शांत रहकर खुद को प्रेजेंट करने का स्किल सिखाती है। जिससे आपकी घबराहट काफी कम होती है और आप अपना बेस्ट दे पाते हैं।

इंटरव्यू के फोरमेट को समझना

career tips in hindi

इंटरव्यू कोचिंग के दौरान जब आप मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस करते हैं तो इससे आपको इंटरव्यू के फोरमेट को समझने में मदद मिलती है। इससे आपको यह समझ में आता है कि इंटरव्यू में आपसे किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और आपको उनका जवाब किस तरह से देने चाहिए। किसी भी तरह के सवाल पर आपको अजीब तरह से रिएक्ट करने से बचने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : Vastu Tips: कॉन्फिडेंस की कमी से रुक गई है प्रगति तो ये 5 उपाय आजमाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।