आजकल के समय में वर्किंग होना अपने आपमें एक चैलेंज है। ऐसे में जरूरी है कि वर्क परफॉरमेंस अच्छी रखने के लिए हम उन आइटम्स को अपनी ऑफिस डेस्क पर खासतौर पर शामिल करें जो हमारे काफी काम आ सकते हैं। दरअसल, कई बार हमें ऐसा लगता है कि हमारी डेस्क बहुत साफ सुथरी और ऑर्गनाइज है, लेकिन आप तब तक अपने काम पर फोकस नहीं कर सकते जब तक आपके पास सही चीजें मौजूद ना हों। इसलिए ये मैटर नहीं करता कि आपकी डेस्क कितनी ऑर्गनाइज है बल्कि डेस्क पर आपके काम की कौन-कौन सी चीजें मौजूद हैं इससे आपके काम पर काफ असर पड़ता है। तो इस आर्टिकल के जरिए आप जानिए कि ऐसे कौन से 10 आइटम्स हैं जिनकी मदद से आप आपने काम कर फोकस कर पाएंगे।
नोटपैड
आप चाहे ऑफिस जा रहे हों या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों नोटपैड एक ऐसी चीज है जो आपकी डेस्क का एक बेसिक सा हिस्सा है। आपको कोई जरूरी टू-डू लिस्ट बनानी हो या फिर नोट्स लिखने हों इसके लिए नोटपैड की जरूरत पड़ती ही है। इसकी मदद से आप अपने डेली आइडियाज को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यही नहीं, अपनी रोजाना की जिम्मेदारियों को भी आप इसकी मदद से आसानी से निभा सकते हैं।
घड़ी
आजकल अधिकांश लोग अपनी डेस्क पर घड़ी रखना पसंद नहीं करते क्योंकि वो अपने लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन पर ही आसानी से टाइम चेक कर लेते हैं। मगर आपकी टेबल पर घड़ी होने से आप समय को सही तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे और इसके लिए आपको बार-बार फोन चेक नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, आजकल डेस्क क्लॉक कई नए फंक्शन्स के साथ आने लगी हैं। फोन चार्जर और ब्लूटूथ स्पीकर जैसे फीचर्स से लैस डेस्क क्लॉक आपका काम और आसान कर सकती है।
लैपटॉप स्टैंड
आजकल डेस्क जॉब का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में अधिकतर लोग लैपटॉप पर ही काम करते हैं, जिसकी वजह से कई बार वो गालर पोजीशन में बैठकर काम करने लगते हैं। इससे बैक पेन जैसी समस्या होने लगती है। इसलिए लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये ना सिर्फ लैपटॉप को ओवरहीटिंग कम करने में मदद करता है बल्कि आपको भी बैक पैन जैसी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
हेल्दी स्नैक्स
कई बार अपने काम के समय हमें कुछ न कुछ खाने का मन करता है, जिससे हम जंक फूड भी खा लेते हैं। मगर डेस्क पर बैठते समय हमेशा हेल्दी स्नैक्स को अपने साथ लेकर ही बैठें। आप अपनी डेस्क की दराज में एनर्जी बूस्ट करने वाले स्नैक्स रख सकते हैं।
कंप्यूटर ग्लास
आपको चाहें ग्लास लगे हों या नहीं लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर इस्तेमाल करते समय ब्लू लाइट लेंस वाले ग्लास जरूर लगाएं। आपकी स्लीप साइकिल डिस्टर्ब ना हो, इसके लिए आप इन ग्लास को इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें:इन लैम्प की मदद से अपने घर को बनाएं खूबसूरत
ट्रेवल मग
अगर आपको गर्म पानी, कॉफ़ी या चाय पीने की आदत है तो आप अपने लिए एक ट्रेवल मग जरूर लें। इसकी मदद से आप कोई भी गर्म या ठंडा सामान ऑफिस ले जा सकते हैं। वैसे अगर वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं तो इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
डेस्क लैंप
अगर आप ऑफिस या घर पर कम रौशनी में काम कर रहे हैं तो डेस्क लैंप का काम जरूर करिए। इसकी मदद से आप ना सिर्फ डेस्क एरिया में रौशनी बढ़ा सकते हैं बल्कि आपका काम भी और आसानी से पूरा होगा। समय पर काम पूरा होने से आप अपने टारगेट आराम से अचीव कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 टिप्स से दें अपने ऑफिस को नया लुक
कैलेंडर
आपकी किसी से मीटिंग या फिर आपको किसी का इंटरव्यू लेना हो, तो इसके लिए कैलेंडर आपके बहुत काम आएंगे। मोबाइल फोन या लैपटॉप पर कैलेंडर जरूर होते हैं, लेकिन अगर आप अपनी डेस्क पर एक कैलेंडर रखेंगे तो इससे आपको अपनी मीटिंग मार्क करने में ज्यादा आसानी होगी। चूंकि ये टेबल पर सामने से रखे रहते हैं तो इससे आपको याद रहेगा कि किसके साथ किस डेट की अपॉइंटमेंट फिक्स है।
स्ट्रेस बॉल
कई बार हमारा वर्क डे स्ट्रेस से भरा होता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपके पास स्ट्रेस बॉल होनी चाहिए। अगर आप इसे अपने साथ रखेंगे तो इसकी मदद से आप जल्द ही अपने स्ट्रेस को दूर कर पाएंगे। स्ट्रेस बॉल कई बार काम में फोकस बढ़ाने का काम भी करती है।
कीबोर्ड कवर
कीबोर्ड कवर की मदद से आप कीबोर्ड से आने वाली आवाज को इग्नोर कर सकते हैं। इसके अलावा ये आपके कीबोर्ड को धूल और मक्खियों से दूर रखने में मदद करता है।
उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमें इस आर्टिकल के बारे में बताना ना भूलें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों