herzindagi
subah khali pet alsi khane se kya hota hai

सुबह खाली पेट अलसी के बीज खाने से क्या होता है? डॉक्‍टर एकता से जानें

अलसी के बीज हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार इन्हें हर कोई खाली पेट नहीं खा सकता है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि अलसी के बीज खाली पेट क्यों नहीं खाने चाहिए, इन्हें खाने का सही तरीका क्या है और सबसे उपयुक्त समय कौन-सा है। साथ ही, जानें कैसे इन्हें भूनकर, पिसकर या पाचन बढ़ाने वाले मसालों के साथ खाने से हेल्‍थ अच्‍छी रहती है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-19, 17:44 IST

आजकल कई महिलाएं दिन की शुरुआत अलसी के बीजों से करती हैं, क्योंकि ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। क्‍या आप जानती हैं कि आयुर्वेद में इन्हें खाने का एक खास तरीका बताया गया है। आयुर्वेद के अनुसार, अलसी के बीजों को खाली पेट खाना सभी के लिए सही नहीं होता है, खासकर अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर हो। आयुर्वेद, इसे खाने की सलाह हर व्यक्ति की प्रकृति और पाचन अग्नि के अनुसार सलाह देता है।

रोज सुबह खाली पेट अलसी के बीज खाने से क्‍या होता है? इसके बारे में हमें शालीमार बाग, दिल्ली स्थित महर्षि आयुर्वेद हॉस्पिटल की एमएस- गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन (स्त्री रोग और प्रसूति तंत्र), सीनियर आयुर्वेद डॉक्‍टर एकता शर्मा बता रही हैं। डॉक्‍टर का कहना है कि अलसी के बीजों में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो इन्हें खाली पेट खाने के लिए अनुपयुक्त बनाते हैं। ये पाचन तंत्र पर दबाव डालते हैं और कफ या पित्त दोष को बढ़ा सकते हैं।

When should flaxseed be avoided

आयुर्वेद के अनुसार, अलसी के बीज खाली पेट क्यों नहीं खाने चाहिए?

  • भारी प्रकृति- अलसी के बीज प्रकृति में भारी (गुरु) और स्निग्ध (तैलीय) होते हैं। अगर आपकी पाचन अग्नि मंद है, तो इन बीजों को खाली पेट खाने से पचाना मुश्किल हो सकता है।
  • कफ और विषैले तत्व- इनके तैलीय और भारी गुण कफ दोष को बढ़ा सकते हैं। यदि आपका पाचन ठीक नहीं है, तो इससे शरीर में विषैले तत्व बनने लगते हैं।
  • गर्मी और जलन- अलसी के बीज स्वभाव से गरम (उष्ण वीर्य) होते हैं और थोड़े लैक्सेटिव भी होते हैं। यह पेट में जलन पैदा कर सकते हैं, खासकर ऐसी महिलाओं में, जिनका पित्त या वात दोष असंतुलित हो।

आयुर्वेद के अनुसार अलसी के बीज खाने का सही तरीका क्‍या है?

अगर आप अलसी के बीजों से पूरा फायदा लेना चाहती हैं और सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती हैं, तो इन तरीकों को अपना सकती हैं।

  • हमेशा भूनकर या भिगोकर खाएं- कच्चे अलसी के बीज पचाने में मुश्किल होते हैं। इन्हें हल्का भूनकर या रात-भर पानी में भिगोकर खाने से ये आसानी से पच जाते हैं और शरीर में पोषक तत्व भी अच्‍छी तरह से अवशोषित होते हैं।
  • गर्म पानी के साथ या खाने के साथ- इन्हें गर्म पानी के साथ लेने से पाचन में मदद मिलती है। आप इन्हें भोजन के साथ भी ले सकती हैं, जिससे पेट पर पड़ने वाला अतिरिक्त दबाव कम हो जाता है।
  • साबुत के बजाय पीसकर खाएं- पिसे हुए अलसी के बीज साबुत बीजों की तुलना में आसानी से पच जाते हैं। इनका पाउडर बनाकर खाने से शरीर को सभी पोषक तत्व बेहतर तरीके से मिल पाते हैं।
  • पाचन बढ़ाने वाली चीजों के साथ मिलाएं- पाचन शक्ति को अच्‍छा बनाने के लिए अलसी के बीजों को जीरा, अदरक या अजवाइन जैसे पाचन बढ़ाने वाले मसालों के साथ मिलाकर खाएं।

इसे जरूर पढ़ें: अलसी के बीज का सेवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अलसी के बीज खाने का सही समय

अलसी के बीजों को खाली पेट खाने के बजाय मीड मील या खाने के साथ लेना सबसे अच्छा होता है। इस तरह, आपका शरीर इन्हें आसानी से पचा पाता है।

side effects of eating flax seeds empty stomach,

अलसी के बीज खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और इन बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो हार्ट हेल्‍थ के लिए अच्‍छा होता है। अगर आप अलसी के बीज को किसी खास स्वास्थ्य समस्या जैसे कब्ज, कोलेस्ट्रॉल या हार्मोनल संतुलन के लिए ले रही हैं, तो अपने दोष और मौजूदा कंडीशन के अनुसार इसकी मात्रा और तरीके को डॉक्टर से सलाह लेकर ही तय करें।

इसे भी पढ़ेंः रोजाना सिर्फ 1 चम्मच अलसी खाने से मिलेंगे ये जबरदस्‍त फायदे

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।