रोज एक केला खाने से शरीर में क्या बदलाव होगा?

हर रोज एक सेब खाने के फायदे तो आप खूब जानते है ंलेकिन क्या आपको मालूम है कि रोज एक केला खाने से क्या होगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-08, 17:05 IST
image

बरसों से एक कहावत चली आ रही है एन एप्पल ए डे कीप ए डॉक्टर अवे, लेकिन यह कहावत केले के साथ भी उतनी ही फिट बैठती है। जी हां अगर आप हर रोज एक केला खाते हैं तो इससे आपको काफी सारे फायदे मिलते हैं। केले में जरूरी पोषक तत्व शामिल होते हैं जैसे फाइबर, पोटेशियम, विटामिन b6, विटामिन सी। आइए जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति एक महीने तक एक केला रोज खाए तो उसके शरीर में क्या बदलाव हो सकते हैं? केला खाने से सेहत को क्या लाभ मिल सकते हैं? इसको लेकर हमने डाइटिशियन पूजा सिंह से बात की, जो की शारदा अस्पताल में कार्यरत हैं।

रोज एक केला खाने से शरीर में क्या बदलाव आ सकता है?

if you eat banana everyday for a month

  • एक्सपर्ट बताती है कि एक माध्यम कले में लगभग तीन ग्राम आहार फाइबर, विटामिन b6 की दैनिक आवश्यकता का 27 फीसदी और पोटेशियम की दैनिक आवश्यकता का दस फीसदी पाया जाता है।
  • केले में नेचुरल शुगर( ग्लूकोस, फ्रुक्टोज और सुक्रोज होती है जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है, जिससे यह एक बेहतरीन प्री या पोस्ट वर्कआउट स्नैक साबित हो सकता है। केले कम कैलोरी वाले होते हैं, इनमें फाइबर अधिक होता है जो लंबे समय तक भूख को नियंत्रित रखता है और अधिक खाने को काम करता है यह वजन घटाने के लक्ष्य में सहायता करता है।
  • केले में कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होते हैं जो मजबूत हड्डियों को बनाए रखने में योगदान करते हैं, वहीं केले में विटामिन सी और b6भी होता है जो त्वचा की चमक को बढ़ाते हैं और त्वचा को हेल्दी बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें-मेनोपॉज में बढ़ते वजन से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 2 तरह की चटनी

energy after eating banana

  • केला प्री बायोटिक्स का बढ़िया स्रोत है जो पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है।
  • केला हाई बीपी के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें सोडियम कंटेंट कम होता है और पोटेशियम की भी मात्रा होती है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है।

यह भी पढ़ें-पेट की गैस और एसिडिटी से राहत पाने के लिए पिएं इन 2 मसालों का पानी

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP