फल का अधिक सेवन हो सकता है नुकसानदेह, एक्सपर्ट की यह सलाह आएगी आपके काम

क्या आप भी फलों को हेल्दी समझ कर खूब खाते हैं? लेकिन क्या आपको मालूम है कि ज्यादा फलों का सेवन आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-10, 17:12 IST
side effects of having fruits all the time

हाल के सालों में फलों को डाइट में काफी तवज्जो दी जा रही है। माना जाता है कि इसका सेवन करने से आप फिट और हेल्दी रहते हैं। हेल्दी वेट मेंटेन करने में इसकी बड़ी भूमिका होती है। इसमें विटामिन,खनिज,फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है तो उन्हें संतुलित आहार का एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है। कुछ लोग वजन कम करने के चक्कर में हद से ज्यादा फल का सेवन करने लगते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जरूरत से ज्यादा फलों का सेवन आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए इस बारे में डायटीशियन बिन्नी चौधरी से जानते हैं।

फल का अधिक सेवन कैसे नुकसानदेह होता है? (What happens if you eat fruit all the time)

  • बाकी अन्य खाद्य पदार्थों के मुकाबले में फलों में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है,लेकिन बहुत ज्यादा इसका सेवन करने से आपका वेट गेन हो सकता है। दरअसल इसमें शुगर की मात्रा होती है जो वेट गेन के लिए जिम्मेदार हो सकती है।
  • फलों में नेचुरल शुगर फ्रक्टोज होता है,कुछ फलों में इसकी मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में इसका बार-बार सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल स्पाइक कर सकता है। खास कर जिन लोगों को पहले से ही डायबिटीज है उनके लिए यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
  • अगर आप बहुत ज्यादा फलों का सेवन करते हैं तो इससे आपके दांतों को भी नुकसान हो सकता है। इसमें मौजूद नेचुरल शुगर और एसि दांतों की सड़न और इनेमल के क्षरण में योगदान कर सकते हैं।
  • फलों में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे पाचन को बढ़ावा मिलता है,हालांकि अगर आप ज्यादा मात्रा में फाइबर का सेवन करते हैं तो इससे आपका पाचन गड़बड़ा भी सकता है इसके कारण ब्लोटिंग और डाइजेस्टिव असहजता हो सकता है।

यह भी पढ़ें-जानिए क्या होती है कार्ब साइकिलिंग, जिससे किया जा सकता है वजन कम

कैसे करें फलों का सेवन

curd with fruits

एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी चीज को बैलेंस मात्रा में ही खाया जाए तभी फायदा होता है। अगर आप फलों को खाकर सेहत बनाना चाहते हैं तो आप अपने फलों को प्रोटीन यानी की नट्स,दही या चिया सीड, के साथ पेयर करके खाएं।

यह भी पढ़ें-न्यू मॉम के लिए जरूरी हैं ये न्यूट्रिएंट्स, डेली डाइट में जरूर करें शामिल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP