Expert Tips: गर्मियों में हेल्दी तरीके से घटाना है वजन, तो डाइट में शामिल करें ये 3 वेट लॉस ड्रिंक्स

आइए फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिष्ट शिखा ए शर्मा से जानें गर्मियों के लिए कुछ हेल्दी वेट लॉस ड्रिंक्स के बारे में। 

weight loss drink main

कोरोना काल में जब आप पूरे समय घर पर ही हैं और फिटनेस के लिए जिम भी नहीं जा सकती हैं ऐसे में आपका वजन बढ़ना लाज़मी है। लेकिन घर पर रहकर बिना किसी एक्सरसाइज़ के घर में आसानी से उपलब्ध सामग्रियों से कुछ ड्रिंक्स तैयार करके वजन नियंत्रित किया जा सकता है। आइए इस लेख में जानें कुछ वेट लॉस ड्रिंक्स के फायदों और उन्हें तैयार करने के तरीकों के बारे में।

जीरा नींबू ड्रिंक

इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए हमें मुख्य रूप से नींबू और जीरा की आवश्यकता होती है। नींबू से तैयार ड्रिंक शरीर को काफी देर तक भरा हुआ महसूस कराता है साथ ही शरीर के मेटाबॉलिज़्म को भी स्ट्रांग बनाता है, जो वजन नियंत्रण में सहायक है। यदि कोई व्यक्ति वजन कम करना चाहता है तो जीरे के पानी में नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन कर सकता है। जीरे में भरपूर मात्रा में आयरन तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी स्ट्रांग करते हैं और शरीर को बीमारियों से बचाते हैं। आइए जानें इसका ड्रिंक कैसे तैयार किया जा सकता है।

healdy summer drink shikha a sharma

आवश्यक सामग्री

  • पानी -1 गिलास
  • नींबू -1
  • भुना पिसा जीरा पाउडर -1 /2 चम्मच
  • स्टीविया -3 -4 पत्तियां

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

lemon cumin drink

  • पानी को अच्छी तरह से उबालें और इसमें स्टीविया मिलाएं।
  • पानी में जब उबाल आ जाए तब गैस बंद करें।
  • इस ड्रिंक को छानकर ठंडा करें और इसमें भुना पिसा जीरा मिलाएं।
  • ऊपर से इसमें नींबू की बूंदें मिलाएं और इसका सेवन करें।

जिंजर शॉट

अदरक को हमेशा से वेट कम करने के मुख्य घटक के रूप में माना जाता है। इससे तैयार ड्रिंक से गर्मी के सीजन में कुछ ही दिनों में वजन कम किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • पानी -1 गिलास
  • अदरक जूस -5 चम्मच
  • काला नमक - 1 चुटकी

बनाने का तरीका

ginger shot drink

  • सबसे पहले अदरक को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में अदरक का जूस मिलाएं।
  • इस ड्रिंक में ऊपर से काला नमक मिलाकर इसका सेवन करें।
  • इस ड्रिंक को खाली पेट लेने से वजन बहुत तेजी से कम होता है।

अजवाइन जूस

आवश्यक सामग्री

  • अजवाइन -1 चम्मच
  • पानी -1 गिलास
  • नींबू -1
  • छोटी इलायची पाउडर -1 /2 चम्मच
  • स्टेविया- 4 -5 पत्तियां

बनाने का तरीका

ajwain summer drink

  • एक गिलास पानी में अजवाइन और स्टीविया डालकर उबाल लें।
  • उबलने पर इसे छानकर अलग कर दें और ठंडा होने दें।
  • हल्का गुनगुना रह जाने पर इस पानी में नींबू का रस मिलाएं और ऊपर से इलायची पाउडर मिलाएं।
  • इस ड्रिंक का सेवन खाली पेट करने से बहुत जल्द वजन कम हो जाता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP