इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करते हुए होती है फूड क्रेविंग्स तो ऐसे करें सिचुएशन को हैंडल

 इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हुए तरह-तरह की फूड क्रेविंग्स होना बेहद ही आम है। हालांकि, कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके आप इन फूड क्रेविंग्स को आसानी से हैंडल कर सकती हैं।

tips to handle food craving during intermittent fasting

आज के समय में लोग एक टोन और फिट बॉडी पाने के लिए कई तरह की अलग-अलग डाइट को फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक है इंटरमिटेंट फास्टिंग। इंटरमिटेंट फास्टिंग आज के समय में दुनिया के कोने-कोने में फॉलो की जा रही है। वेट लॉस के लिए इसे एक बेहतरीन डाइट माना जाता है।

इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करते हुए आपको अपना एक ईटिंग विंडो पीरियड फिक्स करना होता है। दिन के बाकी समय आपको फास्टिंग करनी होती है। एक लिमिटेड ईटिंग विंडो में आप सीमित ही खा पाते हैं और दिनभर की अनहेल्दी स्नैकिंग से बच जाते हैं, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।

हालांकि, जब आप इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं तो लगातार लंबे समय तक फास्टिंग करने से ना केवल आपको भूख लगती है, बल्कि तरह-तरह की फूड क्रेविंग्स भी होती हैं। यही वजह है कि अधिकतर लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग को लंबे समय तक फॉलो नहीं कर पाते हैं।

अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान होने वाली फूड क्रेविंग्स को आसानी से मैनेज कर सकती हैं-

खुद को रखें हाइड्रेटेड

Food Craving During Intermittent Fasting

भले ही आप फास्टिंग पीरियड में हैं, लेकिन उस दौरान भी आपको भरपूर पानी पीना चाहिए। दरअसल, कई बार हमारा शरीर प्यास को भूख समझ लेता है और फिर तरह-तरह के फूड्स की क्रेविंग शुरू हो जाती है। कई बार आपको ऐसा लग सकता है कि आपको भूख लगी है, हालांकि, आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए, दिनभर में पर्याप्त पानी पीएं। इससे भूख लगने के अहसास को भी कम किया जा सकता है। पानी पाचन में भी मदद करता है और आपका पेट भर सकता है, जिससे फूड क्रेविंग कम हो जाती है। आप पानी के अलावा हर्बल चाय का सेवन भी कर सकती हैं। यह आपको हाइड्रेट करने के साथ-साथ टेस्ट बड को भी हल्का स्वाद प्रदान कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-खीरे की बीज चबाने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ


पोषक तत्वों से भरपूर हो आहार

Craving During Intermittent Fasting

जब आप ईटिंग विंडो में खाना खा रहे हैं तो उसे स्मार्टली प्लान करके खाना चाहिए, जिससे आपको फास्टिंग पीरियड में भूख ही ना लगे। कुछ लोग अपनी फेवरिट आइटम खान पसंद करते हैं तो कुछ लोग सिर्फ प्रोटीन पर फोकस करते हैं। जबकि आपको प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स और फाइबर रिच संतुलित भोजन लेना चाहिए। इससे आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही साथ, इन पोषक तत्वों को पचने में अधिक समय लगता है और ये ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने में मदद करते हैं। इससे आपको फास्टिंग में भूख या क्रेविंग का अहसास नहीं होता है। फास्टिंग करने के फायदे आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-क्या होती है मोनो डाइट और सेहत के लिए किस तरह नुकसानदायक है? जानिए

खुद को रखें बिजी

यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन वास्तव में आपके काफी काम आ सकता है। जब आप खाली होते हैं या फिर बोरियत का अहसास होता है तो उस समय फूड क्रेविंग्स अधिक होती है। बोरियत को फूड क्रेविंग के लिए एक आम ट्रिगर माना जाता है। इसलिए, आपको फूड क्रेविंग कम हो, तो कोशिश करेंकि अपने दिमाग और शरीर को बिजी रखने वाली एक्टिविटीज का हिस्सा बनें। इस दौरान आप ऑफिस के काम के अलावा कुछ वक्त अपनी हॉबीज को भी दे सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP