डायबिटीज रोगी भी खा सकते हैं ये मिठाई, नहीं बढ़ेगा ब्‍लड शुगर

अगर आपको भी डायबिटीज है और आपका कुछ मीठा खाने का मन करता है तो आप एक्‍सपर्ट की बताई इन चीजों का सेवन कर सकती हैं। 

diabetes patient sweets

सिर्फ इसलिए कि आपको डायबिटीज है इसका मतलब यह नहीं है कि आप कभी भी किसी मीठी चीज को नहीं खा सकती हैं। थोड़ी सी रणनीति के साथ, ऐसे तरीके हैं जिनसे आप समय-समय पर अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकती हैं।

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) के अनुसार, यदि आपको डायबिटीज है, तो आप अपनी डाइट में मिठाई और डेजर्ट को शामिल कर सकती हैं, जब तक कि वह एक हेल्‍दी खाने की योजना का हिस्सा हों और अधिक मात्रा में न हों।

यद्यपि मिठाई आपके ब्लड शुगर को प्रभावित कर सकती है और चीनी से भरपूर चीजें लेने से डायबिटीज विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही कई ऐसे कारक हैं जो डायबिटीज के विकास को प्रभावित करते हैं जिसमें आनुवंशिकी और लाइफस्‍टाइल शामिल हैं।

जब आपके ब्‍लड शुगर का लेवल हाई हो जाता है या आपको प्रीडायबिटीज या डायबिटीज हो, तो आपको अपने कार्बोहाइड्रेट सेवन की सावधानीपूर्वक निगरानी करनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि कार्बोहाइड्रेट आपके ब्‍लड शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

हालांकि, आप डायबिटीज होने पर शुगरी फूड्स का आनंद ले सकती हैं, लेकिन यह जरूरी है कि इसे कम मात्रा में और कुछ समझ के साथ किया जाए। क्‍या सच में डायबिटीज में कुछ मीठी चीजों को खाया जा सकता है? यह जानने के लिए हमने डाइटिशियन सिमरन सैनी जी से बात की। तब उन्‍होंने हमें कुछ चीजों के बारे में बताया जिसका सेवन डायबिटीज रोगी कर सकते हैं। आइए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में विस्‍तार से आर्टिकल के माध्‍यम से जानें।

घर का बना गाजर का हलवा

homemade gajar ka halwa

सर्दियों का मौसम हो गाजर के हलवे के बिना अधूरा होता है। गाजर के हलवे के मीठा होने के कारण ज्यादातर डायबिटीज रोगी इसका लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। लेकिन इन सर्दियों में ऐसा नहीं होगा। गाजर को अच्छी मात्रा में टोंड दूध में सॉफ्ट होने तक उबालें। अब थोड़ा सा गुड़ डालें और थोड़ी देर और पकाएं और यह खाने के लिए तैयार है।

चिया सीड्स पुडिंग

चिया सीड्स को बादाम के दूध और थोड़े से शहद के साथ कांच के जार में मिलाएं। जल्द ही एक परफेक्‍ट स्‍वीट पुडिंग बनकर तैयार हो जाएगी। चिया के बीज एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। ये सभी टाइप 2 डायबिटीज और डायबिटीज की जटिलताओं के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:दवाओं से नहीं इन 3 आयुर्वेदिक टिप्‍स से करें अपनी डायबिटीज कंट्रोल

डार्क चॉकलेट

diabetes patient sweets by expert

सीड्स, नट्स और कोको की हाई सामग्री से भरपूर और चीनी की बहुत कम मात्रा से बनी डार्क चॉकलेट डायबिटीज रोगी के लिए एक अच्‍छा स्‍वीट स्‍नैक है। लेकिन इसका सेवन कम मात्रा में करना चाहिए।

डार्क चॉकलेट में पॉलीफेनोल्स इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार कर सकते हैं, या शरीर में इंसुलिन कितनी अच्छी तरह काम करता है। एंडोक्राइन एब्स्ट्रैक्ट्स में प्रकाशित शोध के अनुसार, यह बदले में ब्‍लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इस तरह की बेहतर इंसुलिन सेंसिटिविटी डायबिटीज की शुरुआत में देरी कर सकती है या रोक भी सकती है।

ग्रीक योगर्ट

प्रोबायोटिक्स, प्रोटीन और स्वाद से भरपूर कम चीनी और कम मीठे वाली योगर्ट भी डायबिटीज रोगियों के लिए एक अच्‍छी मिठाई हो सकती है। ग्रीक योगर्ट में पारंपरिक दही की तुलना में अधिक प्रोटीन और कम कार्ब्स और कम शुगर होती है।

ट्रेल मिक्‍स

trail mix diabetes

बादाम, अखरोट और किशमिश के साथ सनफ्लावर और फ्लैक्‍स सीड्स मिश्रण। इसमें थोड़े से चना डालें और आपका हाई प्रोटीन लो कैलोरी स्वीट स्नैक तैयार है। फ्लैक्‍स सीड्स डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी और पौष्टिक हो सकते हैं। इसमें अघुलनशील फाइबर के कारण यह ब्‍लड शुगर को कम कर सकते हैं। साथ ही टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों के लिए सनफ्लावर सीड्स डायबिटीज को कंट्रोल करने में उपयोगी होते हैं। यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं और हमें भोजन और कैलोरी का सेवन कम करने में मदद करते हैं।

बनाना कस्टर्ड

आप घर पर बनाना कस्टर्ड बनाएं। इसमें केला डालें लेकिन चीनी बिल्‍कुल भी नहीं डालनी हैं। केले की आइसक्रीम बनाने के लिए आप इसे फ्रीज कर सकती हैं। केले का जीआई स्कोर कम होता है, और यह फल डायबिटीज रोगियों के लिए उपयुक्त विकल्प है। केले में चीनी और कार्ब्स होते हैं। लेकिन यह फाइबर से भरपूर होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। डायबिटीज रोगी केला खा सकते हैं, लेकिन बहुत कम मात्रा में।

इन दिनों बाजार में स्टीविया बेस मिठाइयां उपलब्‍ध हैं और यह डायबिटीज रोगियों के लिए बेस्‍ट मिठाई है।

diabetes health

एडीए के अनुसार, जब आप चीनी, स्टार्च और फाइबर जैसे कार्बोहाइड्रेट खाते या पीते हैं, तो आपका शरीर उन्हें ग्लूकोज में तोड़ देता है, जिससे आपके ब्‍लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। यदि आपको टाइप 2 डायबिटीज है, तो आपका शरीर इस ग्लूकोज को आपके ब्‍लड से सेल्‍स में स्थानांतरित करने के लिए इंसुलिन का कुशलतापूर्वक उपयोग करने में सक्षम नहीं होता है, जहां इसका उपयोग ऊर्जा के लिए किया जाता है। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना महत्वपूर्ण है कि आपके ग्लूकोज लेवल बहुत अधिक न बढ़े।

इसे जरूर पढ़ें:मधुमेह नियंत्रण के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 विंटर फूड्स

आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि आप हेल्‍दी फूड्स खाएं जो विटामिन्‍स, मिनरल्‍स और फाइबर से भरपूर हों, और केवल थोड़ी मात्रा में ऐसे खाद्य पदार्थों को खाएं जिनमें अतिरिक्त चीनी, हाई मात्रा में सोडियम और अनहेल्‍दी फैट शामिल हो।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP