जब अच्छी सेहत की बात होती है तो फल और सब्जियों के साथ-साथ नट्स का सेवन करने की भी सलाह दी जाती है। आमतौर पर, लोग अखरोट और बादाम को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। इन नट्स को खाने का हर किसी का अपना तरीका होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर इन सुपरफूड्स को भिगोकर खाया जाए तो इससे अतिरिक्त लाभ होता है।
सालों से हम सभी बादाम को भिगोकर खाते आ रहे हैं, लेकिन अब लोग अखरोट को भी भिगोकर खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में यह समझ नहीं आता है कि इन दोनों में से किसका सेवन करना ज्यादा अच्छा है। अगर आप भी ऐसी ही असमंजस में हैं तो आज सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि इनमें से किसका सेवन करना ज्यादा अच्छा रहेगा-
इसे भी पढ़ें: बादाम या ओट मिल्क, सेहत के लिए कौन है अधिक फायदेमंद?
इसे भी पढ़ें: क्या बादाम और अखरोट के छिलके सच में जहरीले होते हैं?
अब सवाल यह उठता है कि भीगे हुए बादाम या भीगे हुए अखरोट में से किसका सेवन किया जाए। जहां बादाम विटामिन ई, मैग्नीशियम और मोनोअनसैचुरेटेड फैट का एक अच्छा स्रोत हैं, जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। वहीं, अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट से भरपूर होते है, जिसके कारण ब्रेन और हार्ट हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। इसलिए, आपको इन दोनों को ही अपनी डाइट में जगह देनी चाहिए। हालांकि, ध्यान रखें कि आप इन दोनों को मॉडरेशन में खाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।