herzindagi
image

खाली पेट पिएं यह मॉकटेल,तनाव के साथ वजन कम करने में भी मिलेगी मदद

क्या आपको मालूम है कि आप मॉकटेल पीकर भी तनाव और वजन कम कर सकती हैं। जी हां, इस आर्टिकल में हमने इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका शेयर किया है।
Editorial
Updated:- 2025-05-01, 16:47 IST

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव और वजन बढ़ाना आम समस्याएं बन चुकी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक दूसरे से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। तनाव बढ़ता है, तो वजन अपने आप बढ़ जाता है और जब वजन बढ़ता है, तो तनाव होना तय है। अगर आप भी इन दोनों ऐसे ही परेशानियों का सामना कर रही हैं, तो हम आपके लिए एक हेल्दी और नेचुरल मॉकटेल का आसान उपाय लाए हैं। इस मॉकटेल को आप रोज सुबह खाली पेट पीकर खुद में फर्क महसूस कर सकते हैं।

डाइटिशियन काजल अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी साझा की है। यह मॉकटेल शरीर को डिटॉक्स करने, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और तनाव को कम करने में मदद करता है। इसमें इस्तेमाल की गई सभी सामग्री आयुर्वेदिक गुना से भरपूर है।

कैसे बनाएं हेल्दी मॉकटेल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

 

सामग्री

  • हल्दी-एक टीस्पून

  • कालीमिर्च एक टीस्पून
  • एक नींबी का रस
  • एक चम्मच सोक्ड चिया सीड्स
  • एक गिलास गर्म पानी

विधि

  • एक गिलास गुनगुने पानी में हल्दी और काली मिर्च डालें।
  • अच्छे से मिला ले ताकि हल्दी पूरी तरह से घुल जाए।
  • अब इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • अंत में भीगे हुए छिया सीड्स डालें और 2से 3 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • तैयार है आपका हेल्दी मॉकटेल, इसे सुबह खाली पेट पिएं।

यह भी पढ़ें-कहीं आप तो नहीं खा रहे हैं बेकार वीगन प्रोटीन प्रोडक्ट्स? ऐसे चेक करें क्वालिटी

फायदे

mocktail for tension

  • हल्दी सूजन कम करने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार है।
  • हल्दी के साथ कालीमिर्च मिलने से फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज हो जाती है।
  • नींबू विटामिन सी से भरपूर है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है।
  • चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्रोत है ।
  • पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-माइग्रेन का दर्द नहीं करेगा परेशान... काली मिर्च, हल्दी और अलसी से  झटपट बनाएं यह असरदार ड्रिंक

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।